scorecardresearch
 

सलमान ने अजय देवगन को बोला Thanks, गोलमाल अगेन से है कनेक्शन

सोशल मीडिया पर सलमान खान ने अजय देवगन की दीवाली रिलीज फिल्म गोलमाल अगेन को लेकर एक खुलासा किया है. अपने ट्विटर हैंडल पर उन्होंने इस फिल्म में होने का हिंट दिया है लेकिन...

Advertisement
X
सलमान खान और अजय देवगन
सलमान खान और अजय देवगन

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन एक बार फिर दीवाली पर धमाका करने के लिए तैयार हैं. डायरेक्‍टर रोहित शेट्टी की 'गोलमाल' सीरीज की फिल्म का अगला पार्ट 'गोलमाल अगेन' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. लेकिन इस इस फिल्म में सलमान खान का कनेक्शन जुड़ रहा है. जी हां, फिल्म में सलमान खान की बिइंग ह्यूमन ई साइकिल का इस्तेमाल किया गया है.

सलमान खान ने फिल्म की टीम एक फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए 'गोलमाल अगेन' के स्टार्स को बधाई दी हैं. इस पोस्ट में सलमान ने रोहित शेट्टी, अजय देवगन, तुषार कपूर, अरशद वारसी, परिणीति चोपड़ा और श्रेयस तलपड़े को फिल्म में बिइंग ह्यूमन की ई साइकिल का यूज करने के लिए थैंक्स कहा है.

Thank you @ajaydevgn #RohitShetty @tusshark89 @arshad_warsi @ParineetiChopra @shreyastalpade27 for using the #BeingHumanEcycle in #GolmaalAgain

Advertisement

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

सलमान खुद फिल्म का हिस्सा न बनकर भी इस फिल्म से तगड़ा कनेक्शन रखते हैं. फिल्म में सलमान नहीं होंगे, लेकिन उनके ब्रांड का प्रमोशन जरूर हो जाएगा.

रिलीज से पहले ही गोलमाल अगेन ने बनाया रिकॉर्ड, क्या हिट होगी फिल्म?

'गोलमाल अगेन' 20 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर 22 सितंबर को रिलीज किया गया. फिल्म में अजय देवगन, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर, कुणाल खेमू, नील नितिन मुकेश जैसे एक्टर्स हैं. फिल्म में दो हीरोइन परिणीति चोपड़ा और तब्बू हैं.

गोलमाल अगेन के नए पोस्टर आए, स्टार कास्ट ने पहनी नींबू की माला

साल 2006 में 'गोलमाल' सीरीज की पहली फिल्म 'गोलमाल: फन अनलिमिटेड' आई थी. उसके बाद 2008 में 'गोलमाल रिटर्न्स' आई और 2010 में 'गोलमाल 3'. सात साल के ब्रेक के बाद रोहित शेट्टी एक बार फिर गोलमाल फिल्म के जरिए लोगों को हंसाने आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement