scorecardresearch
 

वर्कआउट में चोटिल हुए सलमान, फिर भी पहुंचे कपिल के शो पर

The kapil sharma show  कप‍िल शर्मा शो के तीसरे एप‍िसोड में बतौर गेस्ट सलमान खान ने श‍िरकत की. शो के दौरान सलमान खान ने कप‍िल शर्मा संग जमकर मस्ती की.

Advertisement
X
The kapil sharma show
The kapil sharma show

Advertisement

The kapil sharma show  कप‍िल शर्मा शो के तीसरे एप‍िसोड में बतौर गेस्ट सलमान खान ने श‍िरकत की. शो के दौरान सलमान खान ने कप‍िल शर्मा संग जमकर मस्ती की. लेकिन मस्ती के दौरान सलमान खान कई बाद अपनी  पसलियों पर हाथ रखते हुए नजर आए. इसकी वजह का खुलासा भी सलमान खान ने शो के दौरान किया.

दरअसल, कप‍िल शर्मा की र‍िक्वेस्ट पर सलमान खान कप‍िल शर्मा के घर बतौर गेस्ट पहुंचें. इस शो में आने से पहले सलमान अपनी फिल्म भारत की शूट‍िंग में व्यस्त थे. हालांकि ब‍िजी शेड्यूल से समय न‍िकालकर सलमान ने कप‍िल का न्योता मंजूर किया. सलमान ने शो में बताया कि उन्हें इन द‍िनों एक्सरसाइज के दौरान थोड़ी चोट लग गई है, ज‍िसकी वजह से तेज हंसने पर भी दर्द होता है. कप‍िल शर्मा सलमान की इस हालत की चुटकी लेने से बाज नहीं आए. उन्होंने कहा, अगर भाई आज हमारे जोक्स पर ज्यादा नहीं हंसे तो समझे उन्हें दर्द है. वो हंस नहीं पा रहे हैं.

Advertisement

सलमान खान ने बताया कि पुश अप्स मारने के दौरान पसल‍ियों में इंजरी हुई है. हालांकि थोड़े टाइम के आराम के बाद ये सब ठीक हो जाएगा. कप‍िल के शो में सलमान खान के साथ अरबाज खान और सुहेल खान भी पहुंचे. शो में सलमान खान के राज खोलते हुए अरबाज खान ने यह भी बताया कि सलमान ऑन स्क्रीन किस क्यों नहीं करते हैं.

View this post on Instagram

Get Ready For This Weekend On #TheKapilSharmaShow @luvsalimkhan @beingsalmankhan @kapilsharma @arbaazkhan @sohailkhanofficial #SonyTV 9:30 PM.

A post shared by The Kapil Sharma Show (@kapilsharmashow) on

View this post on Instagram

Salman Khan ne lollipop kyun khaya? A ) Kyun ki unko bhuk lag rahi thi B ) Kyun ki unko lollipop pasand hai C ) Kyun ki yeh Kapil ki taraf se unka New Year ka gift hai

A post shared by The Kapil Sharma Show (@kapilsharmashow) on

View this post on Instagram

KISS ka KISSA😁 Dekhiye kya hai kehna @beingsalmankhan ka ! Dekhiye #TheKapilSharmaShow, Sat-Sun 9.30 pm. @kapilsharma @arbaazkhanofficial @sohailkhanofficial

A post shared by The Kapil Sharma Show (@kapilsharmashow) on

रव‍िवार को आने वाले एप‍िसोड में सलमान खान के प‍िता सलीम खान आने वाले हैं. उनके आने का अंदेशा सलमान ने शन‍िवार को ये कहते हुए दिया कि अभी एक और मेहमान आएंगे फिर दोनों (अरबाज-सुहेल) दोनों की बोलती बंद हो जाएगी. सलमान खान ने शो के दौरान फीमेल फैन की र‍िक्वेस्ट पर रोमांट‍िक सॉन्ग द‍िल द‍ियां गल्ला पर डांस भी किया. कप‍िल के शो की दोबारा वापसी से फैंस काफी खुश हैं. सोशल मीड‍िया पर शो को जबरदस्त र‍िस्पांस मिल रहा है.

Advertisement
Advertisement