scorecardresearch
 

बिग बॉस: सलमान खान ने माना बदतमीज हैं सिद्धार्थ शुक्ला, देवोलीना भट्टाचार्जी भी हुईं सहमत

देवोलीना भट्टाचार्जी ने बिग बॉस में बतौर गेस्ट एंट्री की. देवोलीना के सामने सलमान खान ने माना कि सिद्धार्थ शुक्ला बदतमीज हैं और वे लड़कियों से तमीज से बात नहीं करते.

Advertisement
X
सलमान खान-सिद्धार्थ शुक्ला
सलमान खान-सिद्धार्थ शुक्ला

Advertisement

बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला अपने एग्रेसिव नेचर की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. उन्हें बदतमीज का टैग दिया गया है. सिद्धार्थ के बारे में ये भी कहा जाता है कि उन्हें लड़कियों से बात करने की तमीज नहीं है. सिद्धार्थ को कई बार सलमान खान ने गुस्सा कम करने की सलाह दी है. लेकिन एक्टर पर होस्ट की बातों का भी असर नहीं हो रहा.

सलमान ने कहा, बदतमीज हैं सिद्धार्थ शुक्ला

बीते एपिसोड में देवोलीना भट्टाचार्जी ने शो में बतौर गेस्ट एंट्री की. देवोलीना के सामने सलमान ने माना कि सिद्धार्थ शुक्ला बदतमीज हैं और वे लड़कियों से तमीज से बात नहीं करते. सलमान खान की इस बात से देवोलीना भट्टाचार्जी भी सहमत दिखीं. साथ ही देवोलीना ने सिद्धार्थ शुक्ला की तारीफ भी की. एक्ट्रेस ने बताया कि वे अब सिद्धार्थ शुक्ला को समझने लगी हैं.

Advertisement

देवोलीना ने बताया, जब हम बिग बॉस हाउस में होते हैं तो हमें एक ही पहलू दिखता है. हम एक ही एंगल देख पाते हैं. हमें नहीं मालूम रहता कि घर के दूसरे कोने में क्या चल रहा है. लेकिन अब जब मैं बाहर से सब देख रही हूं तो गेम को अच्छे से समझ रही हूं. बता दें कि देवीलीना ने बिग बॉस हाउस में अपना चैट शो OMG विद देवोलीना होस्ट किया.

जहां देवोलीना ने रश्मि देसाई और अरहान खान के रिश्ते पर बात की. रश्मि को आईना दिखाया. शहनाज गिल, पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा से बात की. देवोलीना का सबसे यादगार मोमेंट सिद्धार्थ शुक्ला के साथ दिखा. देवोलीना ने सिद्धार्थ के साथ फ्लर्ट किया. दोनों ने आंखों ही आंखों में बातें कीं. मालूम हो बैक इंजरी की वजह से देवोलीना बिग बॉस से बाहर हुई हैं.

Advertisement
Advertisement