बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है की कमाई की बैछार जारी है. फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में ही 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली थी. महज 9 दिनों में फिल्म की कमाई देशभर में 232.52 करोड़ रुपये हो गई है.
#TigerZindaHai is UNSTOPPABLE... Expected to cross ₹ 250 cr mark today [Sun]… [Week 2] Fri 11.56 cr, Sat 14.92 cr. Total: ₹ 232.52 cr. India biz. #TZH
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 31, 2017
टाइगर के नाम दर्ज हुए ये रिकॉर्ड भी शानदार
देश विदेश के सिनेमाघरों में इस फिल्म के लिए फैन्स के क्रेज को देखकर यही लग रहा है कि दर्शकों को किसी और फिल्म नहीं बल्कि साल भर में इसी फिल्म का इंतजार था. शायद इसलिए फैन्स की बदौलत सलमान बॉक्स ऑफिस के भी सरताज बन गए हैं. रिलीज के पहले दिन से लेकर अब तक टाइगर जिंदा है ने बना लिए हैं ये रिकॉर्ड
साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'टाइगर'
29 साल के करियर में सलमान की सबसे कामयाब फिल्म बनने की ओर TIGER
2. टाइगर जिंदा है साल 2017 की फर्स्ट वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई. हालांकि बाहुबली 2 रिकॉर्ड पर टॉप पर है(हिन्दी डब्ड वर्जन है). बाहुबली 2 ने पहले वीकेंड पर 127 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. टाइगर जिंदा है ने रिलीज के पहले वीकेंड में 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है.
3. बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली सलमान खान की ये 12वीं फिल्म है.
4. फर्स्ट वीकेंड पर 115 करोड़ की कमाई की कामयाबी के साथ सलमान बॉलीवुड के इकलौते ऐसे एक्टर बन गए हैं जिनकी सबसे ज्यादा फिल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई हैं.