scorecardresearch
 

टाइगर जिंदा है: सलमान बनेंगे 'बाहुबली', भेड़ियों से होगा दमदार मुकाबला

'टाइगर जिंदा है' को खास बनाने के लिए सलमान खान 'बाहुबली' बन रहे हैं. फिल्म में उनका एक खास एक्शन सीन बताया जा रहा है...

Advertisement
X
'टाइगर जिंदा है' का ये सीन बढ़ाएगा रोमांच
'टाइगर जिंदा है' का ये सीन बढ़ाएगा रोमांच

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर्स अपनी फिल्मों में और अपने फैन्स के एंटरटेनमेंट के लिए न जाने क्या क्या जोखिम उठाते रहते है. अब इस लिस्ट में सलमान खान का नाम भी है.

वैसे तो बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को अपनी फिल्मो में नए- नए एक्सपेरिमेंट करने के लिए जाना जाता है और इस बार भी सलमान अपनी फिल्म टाइगर जिंदा है में एक दमदार एक्शन सीन करने जा रहे हैं. इसमें वह 'बाहुबली' की तरह पावर फाइट करते दिखेंगे.

टाइगर जिंदा है के एक एक्शन सीन में सलमान खान ऑस्ट्रिया में भेड़ियों के झुंड से लड़ेंगे. निर्देशक अली अब्बास जफर की फिल्म के इस सीन को एक्स-मैन और द डार्क नाइट के स्टंट एंड एक्शन क्रू डायरेक्टर टॉम स्ट्रथर्स के नेतृत्व में फिल्माया जा रहा है.

फिर नजदीक आते सल्लू और कैट

Advertisement

एक रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले हफ्ते में सलमान खान इस एक्शन सीन की शूटिंग करेंगे जहां उन्हें भेड़ियों के एक झुंड से लड़ना होगा. फिल्म के प्रोडक्शन के एक सूत्र ने डीएनए को बताया कि निर्माता आदित्य चोपड़ा चाहते थे कि फिल्म का एक्शन सीन अंतरराष्ट्रीय स्तर के एक्शन सीन से मेल खाता हो और फिल्म का क्रू इस बात को सुनिश्चित करने के लिए टाइगर जिंदा है में कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहते. ऑस्ट्रिया के बर्फीले जंगलों के बीच सलमान खान को भेड़ियों के झुंड से एक्शन करते हुए देखा जाएगा.

 सलमान को चाहिए दो-तीन बच्चे

इससे पहले भी अली अब्बास ज़फर ने यशराज फिल्म्स के लिए सलमान खान स्टार ब्लॉकबस्टर मूवी सुल्तान का निर्देशन किया है. सुल्तान से चार साल पहले, सलमान ने कबीर खान की थ्रिलर मूवी एक था टाइगर की थी जिसका प्रोडक्शन भी यशराज फिल्म्स ने किया था.

सूत्रों के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय एक्शन क्रू सभी बातों का ख्याल रख रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सभी भेड़ियों को उनके ट्रेनर्स के साथ ही रखा जाए और वह उनका खास ख्याल रख सके, जो कई दिनों से टीम के साथ ही काम कर रहे हैं. टाइगर जिंदा है में कटरीना कैफ एक बार फिर से एक था टाइगर के अपने पुराने रोल की भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म टाइगर जिंदा है साल के आखिर 22 दिसंबर को रिलीज होने की उम्मीद है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement