सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर टाइगर जिंदा है ने पहले सप्ताह में 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है. ये फिल्म 2017 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है. इसके बावजूद दूसरे सप्ताह में मल्टीप्लेक्स में इस फिल्म के स्क्रीन्स कम किए गए हैं.
सलमान खान की फिल्में फ्लॉप होने की बहुत कम आशंका होती है. मल्टीप्लेक्स मालिक अधिक से अधिक स्क्रीन्स पर सलमान की फिल्में चलाते हैं, लेकिन पहले सप्ताह में अच्छे कारोबार के बावजूद फिल्म की स्क्रीन्स दूसरे सप्ताह में कम किए जा रहे हैं. इसकी वजह हैं दो हॉलीवुड फिल्में.
बता दें कि टाइगर जिंदा है को पहले सप्ताह में 4500 स्क्रीन्स के साथ देश में और 1100 स्क्रीन्स के साथ विदेश में रिलीज हुई थी. लेकिन दूसरे फिल्म एक्सपर्ट तरण आदर्श के ट्वीट के अनुसार, अब टाइगर जिंदा है देश में 3500 स्क्रीन्स पर और विदेश में एक हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होगी. ऐसा इस वीकेंड पर दो बड़ी हॉलीवुड फिल्में जुमाजी: वेलकम टू द जंगल और द ग्रेटेस्ट शोमैन की रिलीज के लिए किया गया है. इन हॉलीवुड फिल्मों के लिए बॉलीवुड की एक बड़ी फिल्म को हटाने का जोखिम उठाया गया है.#TigerZindaHai screen count - Week 2...
India: 3500+
Overseas: 1000
Worldwide total: 4500+ screens#TZH
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 29, 2017
सलमान खान की 'टाइगर' ने 5 दिन में ही निकाल लिया मुनाफा, कमाई 173 करोड़
'टाइगर जिंदा है' ने भारत में 7 दिन में 206 करोड़ रुपये कमाकर नया रिकॉर्ड बना दिया है. 206 करोड़ कमा कर फिल्म साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है. पहले नम्बर पर बाहुबली 2 है. टाइगर जिंदा है ने गुरुवार को 15.42 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. 2017 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म अभी तक 'गोलमाल अगेन' (205.67 करोड़ रुपये) थी, लेकिन 'टाइगर जिंदा है' उससे आगे निकल चुकी है.
सलमान क्रिसमस के सबसे बड़े स्टार, 5 वजहों से 'टाइगर' ने की रिकॉर्ड कमाई
इस फिल्म की कहानी वास्तविक घटना पर आधारित है. फिल्म में सलमान और कटरीना 25 भारतीय नर्सों को आईएसआईएस के चंगुल से छुड़ाते नजर आए हैं. ये घटना 2014 में घटी थी. आतंकी संगठन आईएसआईएस ने इराक के तिकरित में काम करने वालीं 46 नर्सों को बंधक बना लिया था. इन्हें अस्पताल में किडनैप करके रखा गया था. अस्पताल के बाहर गोलीबारी होने से कुछ नर्सें घायल भी हो गई थीं. इन नर्सों को आईएसआईएस के कब्जे से छुड़ाना बेहद चुनौतीपूर्ण था. लेकिन इसे सरकार ने अपनी सूझबूझ से कर दिखाया.