सलमान खान की आने वाली फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के डायरेक्टर अली अब्बास जफर का कहना है कि इस फिल्म के कई दृश्य शून्य से नीचे के तापमान वाली जगहों पर फिल्माए जाएंगे.
'टाइगर जिंदा है' में ये होगा सलमान-कटरीना का लुक!
जफर ने रविवार को ट्वीट किया, 'बेसब्री और बहुत सारा उत्साह.. 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग शून्य से नीचे तापमान वाली जगह पर करने के लिए सामान पैक कर रहा हूं, यह मजेदार होगा.'
हालांकि उन्होंने शूटिंग स्थल का खुलासा नहीं किया है. इस फिल्म में एक बार फिर सलमान और कटरीना कैफ की जोड़ी दिखाई देगी.Butterflies In stomach and lots of excitement, packing for sub zero freezing locations @TigerZindaHai . It's gonna be fun :)
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) March 5, 2017
'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग मोरक्को में शुरू हुई थी. यह फिल्म 'एक था टाइगर' (2012) की सीक्वल है, जिसका निर्देशन कबीर खान ने किया था.
सलमान नहीं, खुद प्रोड्यूसर बनकर बहन को लॉन्च करेंगी कटरीना!
फिल्म 'एक था टाइगर' की कहानी भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के जासूस (सलमान) के ऊपर केंद्रित था, जो जांच के दौरान पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की जासूस (कट्रीना) के प्यार में पड़ जाता है. इसमें दिखाया गया कि कैसे गुजरते वक्त के साथ टाइगर की विचारधारा और सिद्धांत बदल जाती है.
इससे पहले सलमान फिल्म 2016 की बेहद कामयाब फिल्मों में से एक 'सुल्तान' में जफर के साथ काम कर चुके हैं.
जफर ने दो मार्च को स्काइप वीडियो कॉल का स्क्रीन शॉट साझा किया था, जिसमें वह दुनिया के छह विभिन्न हिस्सों के छह लोगों से बात कर रहे हैं.
जफर ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'छह विभिन्न देशों के फिल्म से जुड़े सदस्यों के स्काइप कॉल करने के साथ 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग करने की उल्टी गिनती शुरू. तकनीक दुनिया को छोटी बना देती है.'
Countdown to the shoot begins as the crew from 6 different countries does a Skype call @TigerZindaHai , technology makes the world so small. pic.twitter.com/QnoAlRLxHr
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) March 2, 2017