scorecardresearch
 

जोधपुर कोर्ट में आज पेशी से बच सकते हैं सलमान खान, ये है वजह

काला हिरण शिकार के मामले में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की आज जोधपुर कोर्ट में पेशी है. लेकिन इस पेशी से पहले सलमान को सोशल मीडिया पर सोपू गैंग ने जान से मारने की धमकी मिली है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

  • काला हिरण मामले में सलमान खान की आज जोधपुर कोर्ट में पेशी

  • सोशल मीडिया पर सलमान को सोपू गैंग ने दी जान से मारने की धमकी

काला हिरण शिकार के मामले में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की आज जोधपुर कोर्ट में पेशी है. लेकिन इस पेशी से पहले सलमान को सोशल मीडिया पर सोपू गैंग ने जान से मारने की धमकी मिली है. 16 सितंबर को डाले गए इस फेसबुक पोस्ट में सोपू गैंग के गुर्गे गैरी शूटर ने सलमान की तस्वीर पर लाल क्रॉस का निशाना लगाया है. इसके साथ ही ये लिखा गया है कि भारतीय कानून सलमान को भले ही माफ कर दे लेकिन विश्नोई समाज ने उन्हें मौत की सजा सुनाई है.

लॉरेंस विश्नोई है गैंग का सरगना

इस धमकी के साथ ही इस गैंग ने ग्रुप 007 के नाम से बने फेसबुक पेज पर एक वीडियो भी डाला है. इससे पहले सोपू गैंग के सरगना लॉरेंस विश्नोई ने डेढ़ साल पहले जोधपुर की अदालत में सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. इस गैंग के अधिकतर सदस्य विश्नोई समाज से जुड़े हुए हैं और विश्नोई समाज हिरण को देवों की तरह मानता है. ये समाज लगातार सलमान की पेशी के दौरान विरोध प्रदर्शन करता रहा है.

Advertisement

इस वजह से बच सकते हैं पेशी से

गैंग की इस हरकत के बाद पुलिस हरकत में आई और लॉरेंस विश्नोई के गैंग को सलाखों के पीछे खदेड़ा. पहले की तरह इस बार भी पुलिस सलमान को पूरी सुरक्षा मुहैया कराने वाली है. हालांकि इस बार ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इस धमकी की वजह से सलमान खान कोर्ट में पेश न हों.

4 जुलाई 2019 को हुई सुनवाई में सेशन कोर्ट जज चंद्र कुमार सोंगरा ने सलमान को आदेश दिया था कि अगर वो 27 सितंबर को कोर्ट में हाजिर नहीं हुए तो उनकी जमानत खारिज हो जाएगी. ध्यान देने वाली बात ये है कि सलमान खान को पिछले साल मई में जमानत मिली थी. उसके बाद से वो अभी तक दोबारा कोर्ट में हाजिर नहीं हुए हैं.

जानें क्या है पूरा मामला?

बता दें कि जोधपुर कोर्ट में सलमान के खिलाफ दो मामले चल रहे हैं. पहला मामला 1998 में फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान काले हिरण के शिकार से जुड़ा है. इसमें 25 अप्रैल 2018 को सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई गई थी. सजा के खिलाफ अपील करते हुए सलमान के वकील ने सजा निलंबित करने की मांग की. इस मामले में सुनवाई चल रही है. दूसरा मामला अवैध हथियार रखने का है, जिससे साल 2016 में सलमान को बरी कर दिया गया था. सरकार ने सलमान के बरी किए जाने के खिलाफ कोर्ट में अपील की. इस पर भी सुनवाई आज होनी है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement