सुपरस्टार सलमान खान डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 7' के फिनाले के कंटेस्टेंट का उत्साह बढ़ाते नजर आ सकते हैं. शो के निर्माताओं की फिलहाल इस बारे में सलमान से बातचीत चल रही है.
एक सूत्र ने कहा, 'भाई (सलमान ) और प्रीति जिंटा (शो की निर्णायक) साथ मिलकर शो में जादू चलाएंगे. उम्मीद है कि वह शो में आएं.' 'नच बलिए 7' का फिनाले रविवार को होने जा रहा है. फिनाले में चार जोड़ियां-करिश्मा तन्ना -उपेन पटेल, रश्मि देसाई-नंदिश संधू, अमृता खानविलकर-हिमांशु मल्होत्रा और मयूरेश-अजीशा शाह के बीच खिताबी टक्कर होगी.
प्रीति जिंटा के अलावा मशहूर लेखक चेतन भगत और कोरियोग्राफर मर्जी पेस्तोंजी शो के निर्णायक हैं.
इनपुट: IANS