scorecardresearch
 

'मेंटल' सलमान खान से भिड़ेंगे संतोष शुक्ला

सलमान खान और टेलीविजन सितारों की वैसे तो खूब पटती है लेकिन ऑनस्क्रीन इसके उलट नजर आता है. एक था टाइगर (2012) में उनके मुकाबले में जहां टीवी सीरियल मिसेज कौशिक की पांच बहुएं में काम करने वाले गेवी चहल थे तो उनकी अगली फिल्म मेंटल में बिग बॉस-6 के कंटेस्टेंट संतोष शुक्ला उन से भिड़ेंगे.

Advertisement
X
सलमान खान और संतोष शुक्ला
सलमान खान और संतोष शुक्ला

सलमान खान और टेलीविजन सितारों की वैसे तो खूब पटती है लेकिन ऑनस्क्रीन इसके उलट नजर आता है. एक था टाइगर (2012) में उनके मुकाबले में जहां टीवी सीरियल मिसेज कौशिक की पांच बहुएं में काम करने वाले गेवी चहल थे तो उनकी अगली फिल्म मेंटल में बिग बॉस-6 के कंटेस्टेंट संतोष शुक्ला उन से भिड़ेंगे.

Advertisement

खबरों पर यकीन करें तो संतोष फिल्म में मेन विलेन बने हैं. बताया जा रहा है कि संतोष फिल्म के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं और वे फिल्म में दाढ़ी और लंबे बालों में नजर आएंगे. मेंटल का डायरेक्शन सोहेल खान कर रहे हैं और फिल्म इस साल रिलीज होगी.

संतोष लखनऊ के रहने वाले हैं और वे पहले सपनों के दीप जलाए, जय संतोषी मां, जय जय शिव शंकर और कहानी चंद्रकांता की में नजर आ चुके हैं. बिग बॉस-6 में आशका गरोड़िया और करिश्मा कोटक के साथ खूब सुर्खियां बटोर चुके संतोष के कंधों पर इस बार बड़ी जिम्मेदारी है लेकिन लगता है अब उनके दिन बदल गए हैं और बड़ा मौका हाथ लग गया है.

Advertisement
Advertisement