अभिनेता सलमान खान इस साल की दिवाली मुंबई के धारावी इलाके के बच्चों के साथ मनाने वाले हैं.
इस साल सलमान खान मुंबई के स्लम 'धारावी' के बैंड 'धारावी रॉक्स' के बच्चों के साथ मनाने वाले हैं. ये बच्चे बेकार की चीजों जैसे बाल्टी, पुराने टिन, और लकड़ी के साथ म्यूजिक बनाते हैं. ये ऐसे बच्चे हैं जो खराब चीजों का भरपूर प्रयोग कर रहे हैं.
सलमान खान को पटाखे बिल्कुल पसंद नहीं है और इसी वजह से उन्होंने ही खुद धारावी के बच्चों के साथ दीवाली मनाने का आइडिया दिया.
सलमान खान और बच्चे एक दूसरे से मिलने के लिए उत्सुक हैं. सलमान खान संगीत के दीवाने हैं, वो इन बच्चों के साथ गाना गाएंगे और म्यूजिक भी बजायेंगे. सलमान खान उन बच्चों के साथ लंच करेंगे और उनके लिए खासतौर पर मिठाइयां भी मंगाने वाले हैं.