scorecardresearch
 

धूम-4 में जमकर धूम मचाएंगे ‘दबंग’ सलमान?

धूम सीरीज और सलमान खान के फैन्‍स के लिए अच्‍छी खबर ये है कि धूम-4 में सल्‍लू मियां धूम मचाते हुए नजर आ सकते हैं.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

धूम सीरीज की फिल्‍मों का विलन हमेशा खास होता है और उसका स्‍टाइल भी सबसे जुदा होता है. यही कारण है कि जॉन अब्राहम और हृतिक रोशन के बाद सुपरस्‍टार आमिर खान ने भी धूम सीरीज में काम करके खूब वाहवाही बटोरी. आमिर खान की धूम-3 बॉलीवुड इतिहास की अब तक की सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फिल्‍म है.

Advertisement

धूम सीरीज और सलमान खान के फैन्‍स के लिए अच्‍छी खबर ये है कि धूम-4 में सल्‍लू मियां धूम मचाते हुए नजर आ सकते हैं. धूम-3 ने बॉक्‍स ऑफिस पर सफलता के नए झंडे गाड़े थे और इसके बाद धूम-4 को लेकर इस सीरीज के फैन्‍स के बीच खूब सुगबुगाहट है.

धूम सीरीज में हीरो की बजाए विलन हमेशा फोकस में रहता है और उसे ज्‍यादा पसंद भी किया जाता है. जॉन अब्राहम, हृतिक रोशन और आमिर खान के कैरेक्‍टर्स को खूब सराहा गया है, इसलिए बॉलीवुड का कोई भी टॉप एक्‍टर धूम सीरीज की फिल्‍मों में विलन के रोल का लालच ठुकरा नहीं पाता है.

अब देखना है कि कब इसकी ऑफिशियल घोषणा होती है और बॉलीवुड का ‘दबंग’ कैसी धूम मचाते हैं.

Advertisement
Advertisement