सलमान खान की ईद रिलीज 'बजरंगी भाईजान' बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड बना रही है. पांच दिन में ही फिल्म ने भारतीय बाजार में 151.05 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, वहीं अपनी दरियादिली के लिए मशहूर सलमान ने फिल्म की कमाई का मुनाफा देश के किसानों में दान करने की इच्छा जाहिर की है.
बीजेपी नेता शाइना एनसी ने बताया कि 'बजरंगी भाईजान' के निर्माता सलमान खान और आर. वेंकटेश ने फिल्म की कमाई का मुनाफा किसानों को दान करने की इच्छा जताई है. बताया जाता है कि सलमान ने राज्य के सभी 283 विधायकों के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी है, वहीं प्रदेश सरकार से फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की गई है.
सलमान खान ने वादा किया है कि अगर सरकार फिल्म को महाराष्ट्र में टैक्स फ्री करती है तो वह टैक्स से बचने वाले पूरे मुनाफे को किसानों को दान कर देंगे.
गौरतलब है कि देश में खेती की तंगहाली से परेशान किसान लगातार आत्महत्या कर रहे हैं. सरकार की ओर से किसानों को मुआवजे की घोषणा तो हुई है, लेकिन यह राशि भी समुचित रूप से किसानों तक पहुंच नहीं पा रही है.
शाइना एनसी ने निर्देशक कबीर खान और सलमान की बहन अलविरा अग्निहोत्री के साथ महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खड़से से मुलाकात की है. उन्होंने मंत्री को 'बजरंगी भाईजान' देखने के लिए आमंत्रित भी किया है.
'बजरंगी भाईजान' ईद के मौके पर 17 जुलाई को रिलीज हुई थी. फिल्म ने रिलीज के बाद तीन दिनों में ही 100 करोड़ रुपये कमा लिए, वहीं पांच दिनों में भारतीय बाजार में फिल्म की कमाई का आंकड़ा 150 करोड़ को पार कर गया. ऐसे में विशेषज्ञ मानते हैं कि यह फिल्म दो से ढाई हफ्ते में 300 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी.