सलमान खान और बिग बॉस के फैन्स के लिए एक खुशखबरी है. दरअसल, खबर है कि 'बिग बॉस- 8' को सलमान खान ही होस्ट करेंगे.
कुछ दिनों पहले सलमान खान ने इनकार किया था कि वह बिग बॉस के आठवें सीजन को होस्ट करेंगे, लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि इस सीजन के होस्ट भी सलमान खान ही होंगे. इस सीजन के लिए उन्हें चैनल से मोटी रकम भी मिल रही है.
सूत्रों की मानें तो सलमान को हर हफ्ते के छह करोड़ रुपये मिलेंगे. पिछले सीजन यानी बिग बॉस-7 में उन्होंने तीन करोड़ रुपये लिए थे और इस साल ये रकम उन्होंने दोगुनी कर दी है. खबर ये भी है कि बिग बॉस का ये सीजन पिछले साल की तुलना में भव्य होगा. यही नहीं, इस बार ये अलग समय में भी आएगा.
आपको बता दें कि इस सीजन को होस्ट करने के लिए इससे पहले शाहरुख खान, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और रितिक रोशन का भी नाम आया था.