सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' से फैंस को बहुत उम्मीद थी. हर साल की तरह इस साल भी लोगों को लगा था कि सलमान दमदार ईदी देकर जाएंगे. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. 'ट्यूबलाइट' से जितनी निराशा भाईजान के फैंस को हुई, उतने ही निराश फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स भी हुए.
फिल्म के फ्लॉप होने से डिस्ट्रीब्यूटर्स को बहुत बड़ा झटका लगा है और उनके पैसों का बहुत नुकसान हुआ है. रिपोर्ट्स की माने तो डिस्ट्रीब्यूटर्स की मदद करने के लिए सलमान खान आगे आए हैं.
5 पॉइंट्स में जानें, कहां फ्यूज हो गई सलमान की ट्यूबलाइट
BollywoodLife की खबर की माने तो डिस्ट्रीब्यूटर्स आज सलीम खान और सलमान खान से मिलेंगे. दोनों करीब 50-55 करोड़ रुपये डिस्ट्रीब्यूटर्स को लौटाएंगे.
सलमान खान से हटके क्या है ट्यूबलाइट में, 7 पॉइंट्स में जानें
Boxofficeindia.com के मुताबिक 'ट्यूबलाइट' ने 14 दिनों में 114.5 करोड़ रुपये की कमाई की है.