scorecardresearch
 

बिग बॉस-4 को होस्‍ट करेंगे सलमान खान, अमिताभ की जगह लेंगे

बिगबॉस के घर में नया मेज़बान आने वाला है. उसे हम सब जानते हैं, पहचानते हैं. ना अमिताभ बच्चन ना शाहरुख ख़ान. उसका नाम है सलमान.

Advertisement
X

बिगबॉस के घर में नया मेज़बान आने वाला है. उसे हम सब जानते हैं, पहचानते हैं. ना अमिताभ बच्चन ना शाहरुख ख़ान. उसका नाम है सलमान. जी हां, इस बार सलमान ख़ान बिगबॉस के घर में आने वाले मेहमानों की मेज़बानी करेंगे.

Advertisement

रियालिटी शो दस का दम में सलमान ख़ान पहले ही तहलका मचा चुके हैं. अब बारी है बिगबॉस की. एंटरटेनमेंट टीवी चैनल कलर्स ने बिगबॉस सीज़न फोर में सलमान ख़ान को होस्ट बनाने का फ़ैसला किया है.

पहले शाहरुख़ ख़ान या अमिताभ बच्चन का नाम चर्चा में था. दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय इस रियालिटी शो में अमिताभ बच्चन, शिल्पा शेट्टी और अरशद वारसी होस्ट की भूमिका निभा चुके हैं.

Advertisement
Advertisement