scorecardresearch
 

कपिल शर्मा की जगह लेंगे सलमान खान, दिखाएंगे अपना दम

ये खबर छोटे पर्दे के लिए सनसनी है क्योंकि कपिल शर्मा को आउट कर खुद सलमान खान उनकी जगह ले सकते हैं...

Advertisement
X
कपिल शर्मा और सलमान खान
कपिल शर्मा और सलमान खान

Advertisement

सलमान खान की टीवी पर जल्द वापसी होगी. बिग बॉस के अगले सीजन आने में अभी टाइम है लेकिन इस बीच वह अपना दम दिखाने के लिए छोटे पर्दे पर आ रहे हैं.

कपिल के शो में डबल मीनिंग चुटकुलों को लेकर विवादों में सिद्धू

सलमान खान की वापसी हो रही है 'दस का दम' से. और कहा जा रहा है कि यह कपिल शर्मा के शो को रिप्लेस करेगा. डीएनए की एक खबर के मुताबिक, डील हो गई तो इस शो का प्रसारण जुलाई में शुरू हो सकता है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं गया है.

जानकारियां लीक करते थे बॉडीगार्ड्स, सलमान ने जॉब से निकाला

बता दें कि सलमान खान 'दस का दम' के पहले दो सीजन, 2008 और 2009 में होस्ट कर चुके हैं. खास बात ये है कि सलमान खान दर्शकों के साथ एक खास कनेक्शन के साथ काम करते हैं.

Advertisement

जल गई सलमान की 'ट्यूबलाइट', उनके इस अंदाज पर फिदा हो जाएंगे आप

वहीं यह खबर भी आ रही है कि द कपिल शर्मा शो की गिरती टीआरपी को देखते हुए चैनल ने इस कॉमेडी शो का कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं किया है. ऐसे में अंदाजा यही लगाया जा रहा है कि कपिल का शो जल्द ही बंद हो सकता है. सुनील ग्रोवर और अली असगर के शो छोड़ने के बाद से चैनल और कपिल शर्मा के बीच वैसे ही तनाव आ चुका है.

इन सभी बातों को देखते हुए लगता है कि चैनल सलमान खान पर अपना दांव लगा सकता है!

 

Advertisement
Advertisement