सलमान खान बॉलीवुड के भाई इसीलिए कहे जाते हैं, क्योंकि वे नए चेहरों को स्टार बनने का मौका देते हैं. सूरज पंचोली, अपने बहनाई आयुष शर्मा व तमाम एक्ट्रेसेस को लॉन्च कर चुके सलमान अब एक और नए लड़के को बॉलीवुड में बतौर एक्टर लॉन्च करेंगे.
ये हैं सलमान के बॉडीगार्ड शेरा के बेटे टाइगर. दरअसल, जब टाइगर पैदा हुआ था, तब सलमान ने उसके पिता शेरा से वादा किया था कि वे उनके बेटे को हीरो बनाएंगे. सलमान ने बेटे को गोद में उठाते हुए कहा था- "ये हीरो बनेगा, मैं बनाऊंगा." उस समय शेरा को लगा था कि सलमान ने ये बात ऐसे ही उत्साह में आकर कह दी. लेकिन हाल ही में सलमान ने शेरा को फिर से आश्वस्त किया है कि वे उनके बेटे को जल्द लॉन्च करेंगे.
भारत: प्रियंका के भी पांच लुक्स, अलग-अलग किरदार में दिखेंगे सलमान
सलमान खान ने अपने बहनोई से भी उन्हें लॉन्च करने का वादा किया था, अब वे उन्हें फिल्म लवरात्रि से लॉन्च कर रहे हैं. सलमान टाइगर को अब किस फिल्म से लॉन्च करने वाले हैं, ये देखने वाली बात होगी.
सलमान के लिए खतरे की घंटी, 10 दिन में 300 करोड़ नहीं कमा पाई रेस 3
सलमान की बात करें तो रेस 3 के बाद उनकी झोली में और भी कई फिल्में हैं. फिल्म भारत में उनके रोल की चर्चा जोरों पर है. इसके अलावा सलमान फिल्म धूम 4 और दबंग 3 में भी काम करते नजर आएंगे. ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो धूम 4 में सलमान और रणवीर साथ काम करते हुए नजर आ सकते हैं.