अगर बॉलीवुड में स्टार किड्स को प्रमोट करने की बात आए तो इंडस्ट्री में कोई न कोई इन न्यूकमर्स का साथ देने को तैयार हो जाता है. और बात आए किसी भी नए चेहरे को लॉन्च करने की तो इस मामले में दबंग सलमान खान सबसे आगे हैं. सल्लू भाई बॉलीवुड के गॉडफादर माने जाते हैं. खबर है कि सलमान अपने दोस्त सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी के बाद अब उनके बेटे अहान को भी लॉन्च करने जा रहे हैं.
सलमान खान इन दिनों सुभाष घई की सुपरहिट फिल्म ‘हीरो’ का प्रोडक्शन कर रहे हैं. इस फिल्म के जरिए सलमान खान, आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी को इंडस्ट्री में लॉन्च कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, सलमान खान अब सुनील शेट्टी के 19 साल के बेटे अहान को भी लॉन्च करेंगे. सुनील शेट्टी चाहते थे कि अहान एक्टिंग की कला में माहिर होने के बाद ही अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करें. इसलिए अहान ने यूएस यूनिवर्सिटी से एक्टिंग और फिल्ममेकिंग की पढ़ाई पूरी की है.
इससे पहले भी सलमान खान जाने माने फिल्मी परिवारों के बच्चों को इंडस्ट्री में प्लेटफॉर्म देते आए हैं. सलमान खान ने दबंग में सोनाक्षी सिन्हा को लॉन्च किया. वहीं अर्जुन कपूर को एक्टिंग करने के लिए मोटिवेट किया और सांवरिया में सोनम कपूर के लिए सिफारिश की. भाई हो तो ऐसा.