scorecardresearch
 

सलमान रिलीज करेंगे नागार्जुन के बेटे की फिल्म का टीजर

सुपरस्टार सलमान खान अक्किनेनी नागार्जुन के बेटे अखिल की पहली फिल्म 'अखिल' का टीजर शनिवार को रिलीज कर रहे हैं. सलमान के साथ दो और फेमस एक्टर होंगे.

Advertisement
X
सलमान खान (फाइल फोटो)
सलमान खान (फाइल फोटो)

सुपरस्टार सलमान खान अक्किनेनी नागार्जुन के बेटे अखिल की पहली फिल्म 'अखिल' का टीजर शनिवार को रिलीज कर रहे हैं. सलमान के साथ दो और फेमस एक्टर होंगे.

Advertisement

फिल्म की यूनिट के एक सूत्र के मुताबिक, 'जब सलमान पिछले हफ्ते चिरंजीवी के 60वें जन्मदिन पर पहुंचे थे, तब नागार्जुन ने टीजर रिलीज करने का अनुरोध किया था और वह दोस्ती की खातिर तुरंत सहमत हो गए. टीजर शाम छह बजे रिलीज किया जाएगा.'

प्रोड्यूसर ने और दो फेमस एक्टर्स के नाम का खुलासा अभी नहीं किया है. वी.वी. विनायक द्वारा डायरेक्टेड यह फिल्म अखिल की पहली फिल्म है. नितिन रेड्डी द्वारा प्रोड्यूस्ड फिल्म 'अखिल' का म्यूजिक अनूप रुबेंस और एस. एस. थमन ने दिया है.

 इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement