सलमान खान का फिल्मी ग्राफ बेस्ट फेज में है. उनके फिल्म सलेक्शन में बीते सालों में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. एक्शन, कॉमेडी के अलावा वे गंभीर किरदारों में भी दर्शकों की पसंद बने हुए हैं. सलमान की मल्टीस्टारर मूवी भारत के बाद दबंग 3, इंशाअल्लाह पाइपलाइन में हैं. अब सूत्रों का कहना है कि सलमान खान एक और मजेदार प्रोजेक्ट लेकर आने वाले हैं. वे BSF जवान की बायोपिक में काम कर सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान भारत के इर्द गिर्द घूमने वाली कहानियों से खासा इंप्रेस हैं. हाल ही में एक बड़े बैनर ने एक्टर को एक बायोपिक फिल्म के लिए अप्रोच किया है. इस फिल्म की कहानी एक बीएसएफ जवान की जिंदगी पर आधारित होगी. कहानी कश्मीर में सेट होगी. सूत्रों के अनुसार, ये एक भारतीय सैनिक के साहस और प्रेरणा की कहानी है. जिसने 12-14 साल पहले खुद के दम पर मुजाहिद्दीन के आतंकियों का पूरा कैंप तबाह किया था.
View this post on Instagram
सलमान खान को ये आइडिया बेहद पसंद आया. उन्हें लगता है कि इस साहसी कहानी को दर्शकों तक पहुंचाना चाहिए. कहा जा रहा है कि सलमान ने मौखिक तौर पर फिल्म को अपनी मंजूरी भी दे दी है. लेकिन अभी डेट्स पर फैसला होना बाकी है. इंशाअल्लाह की शूटिंग के बाद BSF जवान पर बेस्ड फिल्म अगले साल तक फ्लोर पर जा सकती है. वैसे भी इन दिनों देशभक्ति फैक्टर दर्शकों के बीच हिट की गारंटी माना जा रहा है.
दूसरी तरफ, सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म भारत 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसका निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. मूवी में सलमान की जोड़ी कटरीना कैफ के साथ बनी है. भारत के पोस्टर्स और ट्रेलर पहले से वायरल हैं. मूवी के गाने चार्टबस्टर पर ट्रेंड कर रहे हैं.