पिछले दिनों चाहे 'बिग बॉस' का स्टेज रहा हो या 'कॉमेडी नाइट्स लाइव का मंच', सलमान खान बड़े ही मन से कटरीना कैफ की फिल्म 'फितूर' के प्रोमोशन के लिए पहुंच जाते थे. अब खबर है की सलमान के लिए इस फिल्म की खास स्क्रीनिंग रिलीज से पहले रखी जाने वाली है.
खबरों के मुताबिक सलमान खान के लिए 'फितूर' फिल्म के मेकर्स ने एक खास स्क्रीनिंग रखने का प्लान किया है जिसे 'सुल्तान' की शूटिंग के पास ही दिखाया जाएगा, जिससे की सलमान को ज्यादा भागना दौड़ना ना पड़े और स्क्रीनिंग के बाद सलमान की सलाह भी ली जाएगी.
इन दिनों एक तरफ जहां सलमान खान अपनी फिल्म 'सुल्तान' की शूटिंग में व्यस्त हैं तो वहीं आदित्य रॉय कपूर और कटरीना कैफ, 'फितूर' के आखिरी दौर के प्रोमोशन कर रहे हैं.