सलमान खान की फिल्म रेस-3 के रोमांटिक नंबर सेल्फिश को खुद एक्टर ने लिखा है. जिसकी वजह से दबंग खान ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. सोशल मीडिया साइट्स पर सलमान खान के लिरिक्स लोगों को खास पसंद नहीं आ रहे हैं. कई लोग एक्टर की ढिंचैक पूजा से तुलना कर रहे हैं.
सेल्फिश सॉन्ग सलमान खान, बॉबी देओल, जैकलीन और डेजी शाह पर फिल्माया गया है. ये एक रोमांटिक नंबर है. गाने पर आतिफ असलम और सलमान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ने गाया है. इस गाने की सबसे खास बात ये है कि इसे सलमान ने लिखा है. ऐसा पहली बार है जब एक्टर ने किसी गाने के बोल लिखे हो.
सलमान ने 5 दिन में ही शूट करवाया रेस 3 का क्लाइमेक्स
सोशल मीडिया पर सलमान का ये एक्सपेरिमेंट लोगों को पसंद नहीं आ रहा है. एक ट्रोलर ने लिखा- जब सलमान भाई ढिंचैक पूजा मोड में हो और एक गाने लिखे. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- भाई मैं आपका बड़ा फैन हूं. लेकिन आप सिर्फ एक्टिंग ही कीजिए. आपने आतिफ असलम की आवाज को बर्बाद कर दिया और यूलिया की कोई जरूरत नहीं थी. प्लीज भाई, सेल्फिश आतिफ असलम का सबसे घटिया गाना है. आपको कास्टिंग जैसी चीजें नहीं करनी चाहिए.
When bhai is in #dhinchakpooja mode and writes a song 👏👌#Selfish #Race3ThisEid https://t.co/6kySvxAowz
— Sagar Paleja (@Sagar_Paleja) May 25, 2018
Bhai i am a huge fan of yours, but please only do the acting thing. U are not meant for other things. U just ruined @itsaadee voice and iulia ventur wasnt even needed. Please bhai #selfish is the worst song of atif aslam. And u shouldnt do the casting thing also.
— Tage Tajo (@tage_tajo) May 25, 2018
Just listened to the song #SELFISH from #Race3
Shocked to see Bhai wrote the lyrics why Bhai why??? Budget aacha tha toh ache Lyricist ko laate kyun hame paaka rahe ho. @ShahDaisy25 has already been a nightmare to us...@tipsofficial @BeingSalmanKhan @Asli_Jacqueline
— Chirag Samani (@samani_chirag) May 25, 2018
Gareeb version of Dil Diyan Gallan #Selfish
— Shahzeb (@iShanzal) May 25, 2018
Reaction of music legends after listening #Selfish pic.twitter.com/PgVxU50HXE
— Mannu.. 🚬 (@mannkakhiladi) May 24, 2018
एक यूजर ने लिखा- पता चला कि सलमान खान ने सेल्फिश सॉन्ग लिखा है. पहले तो वे एक्टिंग में जीरो हैं और अब राइटिंग में भी. इस साल का सबसे घटिया गाना. शायद फिल्म भी. दूसरे यूजर ने कहा- अब सलमान कैसे ढिंचैक पूजा का मजाक उड़ाएंगे.
#Selfish read somewhere that @BeingSalmanKhan has written the song. All my doubts are cleared now. First it was ZERO in acting now ZERO in writing too. Worst song of the year. Worst movie of the year for sure.
— Suman Raju (@sumanvraju) May 25, 2018
@BeingSalmanKhan , I Adore You as an actor, doesn't mean kuch bhi karte rahoge aur hum fans hain toh sab hazam karte rahenge. Wo din dur nahi hai ke mere jaise kai fans aapki bhi film dekhna bandh kardenge. Isliye actor ho, actor hi raho. And let others do their work.
— Imon Khan (@ai_imon) May 25, 2018
Close enough 😂 #SELFISH pic.twitter.com/Q2SfyEqE7r
— ㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤ ㅤ ㅤ ㅤ ㅤ ㅤ ㅤ ㅤㅤ ㅤ ㅤ ㅤ (@IamSRKsFanBoy) May 24, 2018
I just can't stop laughing after watching that #Selfish video from #Race3 😂🤣 Bhai's songwriting skills are typical of Bhai only 😂#UnintentionalComedy
— Santhosh (@SanthM) May 25, 2018
Some of the best lyrics penned by legendary lyricists. pic.twitter.com/QTbOdSFOat
— Bollywood Gandu (@BollywoodGandu) May 25, 2018
धर्मेंद्र ने जहां की थी शूटिंग, वहीं रेस 3 के लिए पहुंचे बॉबी
ट्रोलर्स को सलमान का करारा जवाब
हाल ही में सलमान ने सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर का मजाक बनने पर कहा कि ''2-3 फॉलोवर्स वाले लोग ट्रोल्स नहीं होते''. सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर, सेल्फिश सॉन्ग के अलावा डेजी शाह के डायलॉग Our business is our business, none of your business को भी खूब ट्रोल किया जा रहा है.
मुंबई पुलिस पर भी चढ़ा सलमान की रेस-3 का फीवर
बता दें, सलमान खान रेस सीरीज की तीसरी फिल्म लेकर आ रहे हैं. जिसमें एक्शन और सस्पेंस का तड़का है. सलमान की इस फिल्म को इस साल की बड़ी रिलीज माना जा रहा है, लेकिन इस बैन के कारण सलमान के पाकिस्तानी फैन सिनेमाघर में उनकी फिल्म का लुत्फ नहीं ले पाएंगे.