सलमान खान जब किसी से खुश होते हैं तो उसको मौके देने में कमी नहीं छोड़ते. अब जब यूलिया के साथ उनकी दोस्ती अच्छी है तो किसी खास खबर का आना तो बनता ही था.
तो खबर ये है कि सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' में एक खास गाना होगा जिसे यूलिया गाएंगी. आपको बता दें कि
यूलिया एक अच्छी सिंगर हैं. पिछले दिनों उनका एक गाना हिमेश रेशमिया के साथ आया था. इसका टाइटल था 'Every
Night And Day'.
सलमान लेकर आ रहे हैं ये स्पेशल साइकिल, क्या आप खरीदेंगे...
इस गाने में यूलिया की आवाज को बेहद पसंद किया गया. यही नहीं, वह हिंदी को लेकर भी बहुत सहज हैं. तो इतने अच्छे
फीडबैक के बाद यूलिया को बॉलीवुड में चांस मिलना तो बनता ही था.
'टाइगर जिंदा है' में कैसा होगा सलमान-कटरीना का लुक...
किसके यहां यूलिया संग पहुंचे सलमान
हालांकि गाने के बारे में अभी खुलासा नहीं हुआ है लेकिन यूलिया का सुरीली आवाज को देखते हुए उनके एक खूबसूरत रोमैंटिक
गाने की उम्मीद तो की ही जा सकती है. हो सकता है कि इसका असर ऐसा हो कि हमें इन दोनों की ओर से कोई खुशखबरी ही सुनने को मिल जाए!
अक्षय कुमार या सलमान खान: कौन बनेगा 2017 का सुल्तान...