कबीर खान और सलमान खान की जोड़ी जब भी बॉक्स ऑफिस पर आई, छा गई. सलमान खान की ईद रिलीज मूवी 'ट्यूबलाइट' आज रिलीज हो गई है. रिलीज के बाद आज सलमान ने मुंबई में एक कॉन्फ्रेंस के दौरान फिल्म से जुड़ी बातें शेयर की तो वहीं कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर को लेकर एक चौंकाने वाली बात कही.
सलमान ने कहा कि सुनील ग्रोवर काफी अच्छे कलाकार है और मुझे लगता है कि वो एकलौता कॉमेडियन है जोकि कॉमेडी नहीं करता बल्कि किसी किरदार को निभाते हुए उसी के अंदाज में बात करने लगता है. सुनील कि यह बात मुझे बहुत अच्छी लगती है.
5 पॉइंट्स में जानें, कहां फ्यूज हो गई सलमान की ट्यूबलाइट
वहीं ट्यूबलाइट को मिले रिस्पॉन्स पर बात करते हुए सलमान ने कहा कि मुझे तो लग रहा था कि क्रिटिक्स माइनस में रेटिंग देंगें, लेकिन उन्होंने एक डेढ़ या दो स्टार दिए है. मुझे सुबह से बहुत सारे मैसेज भी आए हैं जिसमें कोई कह रहा है कि वह गाने के दौरान रोया है तो कोई कह रहा है कि इमोशनल सीन में भी काफी रोना आया है.
'टाइगर जिंदा है' में ये होगा सलमान-कटरीना का लुक!
यह फिल्म मेरी पिछली की ईद की रिलीज हुई फिल्मों से अलग है क्योंकि यह परिवार के साथ घरवालों के साथ सबके साथ देखी जा सकती है.
वहीं शाहरूख के साथ काम करने को लेकर सलमान ने बोला कि शाहरुख का काम फिल्म में एक सीन के लिए था और उनके साथ अगर आप कहते हैं तो मैं काम कर लेता हूं लेकिन अभी तक कोई और लाइन नहीं है.
सलमान खान से हटके क्या है ट्यूबलाइट में, 7 पॉइंट्स में जानें
आमिर को दिखाना चाहते हैं फिल्म
सलमान ने कहा कि आमिर तो अभी माल्टा में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं अगर वहां थिएटर है तो ट्राई कर सकते हैं नहीं तो उनके मुंबई आने तक का वेट कर सकते हैं. अगर उनके मुंबई आने तक फिल्म लगी रही तो सही है नहीं तो खास स्क्रीनिंग रखनी पड़ेगी.
बींइंग ह्यूमन की नई पहल
मुंबई में सलमान खान ने अपने एनजीओ बीइंग ह्यूमन और पीवीआर सिनेमा के साथ साझा करते हुए डोनेशन का सिस्टम निकाला है जिसके तहत कोई भी टिकट खरीदने वाला इंसान जब भी कोई टिकट बुक करता है तो उसके पास मौका होगा दो रुपये डोनेट करने का. यह दो रुपये पीवीआर की तरफ से सलमान खान की संस्था बींइंग ह्यूमन तक पहुंचाया जाएगा.
सलमान खान से हटके क्या है ट्यूबलाइट में, 7 पॉइंट्स में जानें