फराह खान फिल्म सत्ते पे सत्ता का रीमेक बना रही हैं ये खबर काफी समय से आ रही है. खबर ये भी है कि ये रीमेक जल्दी नहीं बनेगा क्योंकि राजेश वासनी इस फिल्म के लिए बड़ी रकम की मांग कर रहे हैं. राजेश के पास ओरिजिनल फिल्म के राइट्स हैं. माना जा रहा है कि दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा, कृति सेनन और कटरीना कैफ जैसी बड़ी एक्ट्रेसेज को इस फिल्म के लिए ऑफर दिए जा चुके हैं.
सलमान ने किया फराह को इनकार
अब पिंकविला की खबर के मुताबिक, सलमान खान ने भी सत्ते पे सत्ता के रीमेक को करने से मना कर दिया है. माना जा रहा है कि फराह खान ने सलमान को फिल्म का ऑफर दिया था और उन्होंने मना कर दिया. सूत्र के मुताबिक, 'फराह खान ने पिछले हफ्ते मेहबूब स्टूडियो में सलमान खान से मुलाकात की थी. माना जा रहा है कि ये बिग बॉस 13 होस्ट करने के बारे में बात कर रहे थे लेकिन ऐसा नहीं था. फराह वहां सलमान से सत्ते पे सत्ता में काम करने के लिए पूछने गई थीं. लेकिन सलमान खान ने इस ऑफर को मना कर दिया क्योंकि उनके पास साल 2022 तक कोई खाली डेट नहीं है.'
View this post on Instagram
फराह ने दिया था ये बयान
IANS से बात करते हुए फराह खान ने बताया, 'लोग अपनी खुद की कहानी बना रहे हैं. वहीं बात कर रहे हैं कि कौन फिल्म को मेरे साथ कर रहा है और किसने फिल्म को छोड़ा है. जब तक हम नहीं बताते कि हम फिल्म बना रहे हैं, फिल्म का नाम क्या है और कौन इस फिल्म में काम कर रहा है तब तक सारी बातें अफवाह है, जिसे हम नकारना नहीं चाहते क्योंकि ऐसा करने का कोई फायदा नहीं है.'
बता दें कि सलमान खान के पास फिलहाल दो बड़े प्रोजेक्ट्स- राधे और किक 2 हैं. सलमान, फिल्म राधे: मोस्ट वॉन्टेड भाई पर काम शुरू कर चुके हैं. इस फिल्म में उनके साथ सोहेल खान और दिशा पाटनी नजर आने वाली हैं.