सलमान खान और कटरीना कैफ के संबंध अब मधुर नहीं रहे. दोनों सितारे आखिरी बार पर्दे पर 'एक था टाइगर' फिल्म में दिखाई दिए थे.
खबरों के मुताबिक, सलमान खान ने 7 करोड़ के एक विज्ञापन का ऑफर हाल ही में ठुकराया है. इस विज्ञापन का ऑफर सलमान खान के साथ कटरीना कैफ को भी मिला था. सूत्रों की मानें तो सलमान खान कटरीना कैफ के साथ विज्ञापन करने के ऑफर से खुश नहीं थे, इसी के चलते सलमान ने विज्ञापन के ऑफर को ठुकरा दिया.
याद रहे कि बीते कुछ दिनों से कटरीना कैफ रणबीर कपूर को डेट कर रही हैं. इसी के चलते सलमान और कटरीना के बीच दूरियां बढ़ी हैं. सलमान ने तो अपनी बहन अर्पिता की शादी में कटरीना कैफ से चुटकी लेते हुए यहां तक कह दिया था, 'कटरीना कैफ ने खान बनने का मौका गंवा दिया.'