बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान आज 50 साल के हो गए हैं. सालगिरह का महाजश्न मुंबई के पनवेल में रात 12 बजे से ही शुरू हो गया. इस खास मौके पर सारी रात मेहमानों का पहुंचना जारी रहा. बॉलीवुड के तमाम सितारे इस जश्न में शरीक हुए और कई मेहमानों ने सोशल साइट पर जश्न की तस्वीरें भी शेयर की.
अब बॉलीवुड के दबंग का बर्थडे हो तो जश्न भी कुछ खास ही होगा. घड़ी की सूई ने जैसे ही रात 12 बजने का एेलान किया, पनवेल के फॉर्म हाउस में जश्न का बिगुल बज गया. उम्र के गोल्डन जुबली पर दबंग खान ने केक काटा और हैप्पी बर्थ डे के शोर से पूरा फार्म हाउस गूंज उठा. सलमान के बर्थडे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाने लगी. पार्टी में शामिल हुई तब्बू, फरहा, सानिया मिर्जा ने अपनी तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की.
Road trip to Panvel.. With my girl friends Tabu n @MirzaSania .. 2 wish @BeingSalmanKhan
appreciate im still awake pic.twitter.com/zVGQ6HBwkr
— Farah Khan (@TheFarahKhan) December 26, 2015
सलमान की बर्थडे पार्टी में तमाम बॉलीवुड स्टार पहुंचे. फिल्म 'दबंग' में सलमान की हीरोइन रही सोनाक्षी सिन्हा पूरे परिवार के साथ पार्टी में पहुंची. सोनाक्षी ने बाकायदा बड़े सरप्राइज का खुलासा किया और बताया कि सलमान के परिवार ने उनके बर्थडे पर एक बड़ा सरप्राइज रखा है. इस महाजश्न में सोनम कपूर अपने पिता अनिल कपूर के साथ पहुंची. कंगना रनोट अपने ही अलग अंदाज में पहुंची. काफी दिनों बाद किसी जश्न में मल्लिका शेरावत किसी पार्टी में नजर आईं और उसने बर्थडे ब्वॉय को बधाई दी. रितेश देशमुख अपनी पत्नी जेनेलिया के साथ नजर आए. तमाम मेहमानों में हर कोई बॉलीवुड के दो दूसरे खानों को भी ढूंढ रहे थे लेकिन पनवेल की पार्टी में ना तो शाहरुख खान दिखाई पड़े और ना ही आमिर खान.
जहां एक तरफ अंदर पनवेल में पार्टी चल रही थी वहीं इन सबके बीच सलमान के असली फैंस ने अपने स्टार को कुछ अलग ही अंदाज में बधाई दी. सलमान की पार्टी से दूर उनके घर के बाहर देर रात काफी फैंस जमा हो गए और रात के बारह बजते ही इन फैंस ने सलमान के नाम पर केक काटा और उन्हें हैप्पी बर्थ डे कहा.
सलमान के लिए ये जन्म दिन काफी खास है सिर्फ इसलिए नहीं कि वो 50 साल के हो रहे हैं, बल्कि इसलिए भी क्योंकि 2015 उनके लिए यादगार साल रहा. इस साल उनकी दो फिल्में 'बजरंगी भाईजान' और 'प्रेम रतन धन पायो' बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट रहीं. इन दोनों फिल्मों ने करीब 500 करोड़ का बिजनेस किया.
यही नहीं इसी साल उन्हें 'हिट एंड रन' केस से राहत मिली 13 साल से इस केस में वो उलझे हुए थे. इन सबके साथ ही इसी साल रोमानियन मॉडल लूलिया से सलमान खान की नजदीकियों और सगाई की खबरें आईं तो भाईजान और शाहरुख अपनी दुश्मनी भुलाकर फिर से दोस्त भी बन गए.