इनदिनों कश्मीर में फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग कर रहे सलमान खान ने जम्मू कश्मीर टूरिज्म के प्रचार करने से मना कर दिया है.
रिपोर्ट के मुताबिक पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(PDP) के नेताओं ने जम्मू कश्मीर टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए सलमान से संपर्क किया था. पीडीपी के नेताओं ने गुरुवार को सलमान से इस बारे में मुलाकात भी की लेकिन सलमान ने उनके जम्मू कश्मीर टूरिज्म को प्रमोट करने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया. सलमान ने कहा कि जब तक उनके हिट एंड रन केस ममले का अंतिम फैसला नहीं आ जाता तब तक वह कोई भी प्रोजेक्ट साइन नहीं करेंगे.
सलमान के हिट एंड रन केस मामले का अंमित फैसला 6 मई को आने वाला है. फिलहाल सलमान अपनी फिल्म की शूटिंग के चलते करीब एक महीने तक कश्मीर रहेंगे. सलमान के साथ एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और करीना कपूर भी शूटिंग हिस्सा हैं.