बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान की हर अदा पर उनके फैन्स जान छिड़कते हैं. सलमान बॉक्स ऑफिस पर पैसा बरसाने की कला में भी सबसे आगे हैं. अपनी आने वाली फिल्म 'बजरंगी भाई जान' में सलमान अपने फैन्स को एक अनोखा तोहफा देने जा रहे हैं. खबरों की मानें तो सलमान इस फिल्म में एक कव्वाली गाते नजर आएंगे.
गौरतलब है कि सलमान इससे पहले अपनी सुपरहिट फिल्म किक में भी एक गाना गा चुके हैं. सलमान का गाया गाना 'हैंगओवर' उनके फैन्स को बहुत पसंद आया था. सलमान की फिल्म के इस गाने की शूटिंग हाल ही में पूरी हुई है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कव्वाली के मुश्किल माने जाने वाले सुरों को सलमान कैसे साध पाते हैं. 'बजरंगी भाई जान' में सलमान खान के साथ करीना कपूर दिखाई देंगी. यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी .
अपनी बॉडी और खास अंदाज के लिए जाने जाने वाले सलमान एक्टिंग के अलावा भी चर्चा में रहने का हुनर बखूबी जानते हैं. एक्टर और सिंगर की अपनी प्रतिभा तो वो दिखा ही चुके हैं, इसके अलावा सलमान बहुत अच्छे पेंटर भी हैं. अपनी फिल्म 'जय हो' के पोस्टर सलमान ने खुद बनाई थी. इसके अलावा आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली की डेब्यू फिल्म 'हीरो' के पोस्टर बनाने का जिम्मा भी सलमान के ही पास है .