बिग बॉस के हर सीजन में होस्ट सलमान खान का अलग-अलग अवतार देखने को मिलता है. रियलि़टी शो के पिछले सीजन में पाइलट, पड़ोसी और सिंगर बनने के बाद इस बार सलमान खान प्रोमो शूट में स्टेशन मास्टर बने हैं. खबर है कि सलमान खान ने दबंग 3 की शूटिंग के लिए जयपुर निकलने से पहले 4 प्रोमो शूट किए हैं.
मुबई मिरर ने सूत्र के हवाले से लिखा कि सलमान ने प्रोमो के लिए स्टेशन मास्टर जैसे आउटफिट पहने. प्रोमो में वे केबिन में बैठे हैं जो कि पास से गुजरने वाली ट्रेनों के झटकों से हिल रहा है. सलमान खान बिग बॉस 13 का कॉन्सेप्ट बताते हुए कह रहे हैं कि ये पिछले सीजन की तुलना में शांत होगा.
View this post on Instagram
#BiggBoss13 Coming Soon ! #SalmanKhan #BB13 @beingsalmankhan @colorstv
बिग बॉस 13 के प्रोमो शूट में सलमान खान के साथ नागिन 3 की लीड एक्ट्रेस सुरभि ज्योति और टीवी एक्टर करण वाही भी नजर आएंगे. प्रोमो वीडियो में सलमान खान एक्ट्रेस सुरभि ज्योति संग फ्लर्ट करते दिखेंगे. कहा जा रहा है कि सीजन 13 में दर्शकों को वॉर थीम देखने को मिलेगी. बिग बॉस 13 का सेट मुंबई की फिल्म सिटी में लगाया जाएगा.
शो के कंटेस्टेंट्स के लिए मुग्धा गोडसे, सिद्धार्थ शुक्ला, माहिका शर्मा, चंकी पांडे, राजपाल यादव, देवोलीना भट्टाचार्जी का नाम सामने आ रहा है. वैसे आदित्य नारायण का नाम भी लॉक माना जा रहा है. लेकिन हाल ही में सिंगर ने इंडियन आइडल का अपकमिंग सीजन होस्ट करने का ऐलान किया है. ऐसे में उनके बिग बॉस 13 में आने की खबरें गलत साबित होती हैं.