बम्बई उच्च न्यायालय ने सुपरस्टार सलमान खान को बड़ी राहत देते हुए 28 सितंबर 2002 के 'हिट एंड रन' मामले में सभी आरोपों से बरी कर दिया है. सलमान खान की रिहाई ने ना सिर्फ उन्हें और उनके परिवार को बल्कि लाखों लोगों को भी जश्न का मौका दे दिया है.
सलमान खान ने ट्वीट किया , 'विनम्रता से कोर्ट के फैसले का सम्मान, परिवार और दोस्तों का शुक्रिया. समर्थन और दुआ के लिए सभी का शुक्रिया.'
I accept the decision of the judiciary with humility. I thank my family, friends & fans for their support & prayers
.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) December 10,
2015
आपको बता दें कि जिस वक्त सलमान और परिवार के बाकी लोग हाईकोर्ट जा रहे थे, उस वक्त हालात काफी तनावपूर्ण थे. सलमान के अलावा उनके पिता सलीम खान, बहन अलवीरा और
अर्पिता भी कोर्ट पहुंची थी. सलमान के साथ साए की तरह रहने वाले बॉडीगार्ड शेरा भी हाईकोर्ट में थे. जब हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुनाया तो हर तरफ जश्न शुरू हो गया. बॉलीवुड के भाईजान
के लिए ये सबसे बड़े जश्न का मौका है.