बॉलीवुड में सलमान खान और आमिर खान की दोस्ती से सभी वाकिफ हैं. हमेशा दोनों एक-दूसरे के साथ खड़े नजर आते हैं.
Film Review- दंगल: सच में छोरियां छोरों से कम ना हैं
लेकिन अब सलमान ने कह दिया कि वो आमिर से नफरत करते हैं. अरे! चौकिए मत. दोनों में कोई लड़ाई नहीं हुई है. दरअसल सलमान ने ट्वीट कर बताया कि उनके परिवार ने 'दंगल' देखी और उन्हें 'सुल्तान ' से ज्यादा पसंद आई. सलमान ने लिखा, मैं पर्सनली तुमसे बहुत प्यार करता हूं आमिर लेकिन प्रोफेशनली तुमसे नफरत करता हूं.
My Family saw #Dangal today evening and thought it was a much better film than #Sultan. Love u personally Aamir but hate u professionally ! pic.twitter.com/sJlDG7u95c
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) December 22, 2016
बता दें कि 'दंगल' 23 दिसंबर को रिलीज होने वाली है और आमिर ने 20 दिसबंर को अपने दोस्तों और बॉलीवुड सिलेब्स के लिए 'दंगल' की स्क्रीनिंग रखी थी. फिल्म देखने के बाद लोगों ने ट्वीट कर फिल्म की बहुत तारीफ की.
Speechless! Infact, at a loss of words to describe how well this film surpasses the expectations that come with an Aamir Khan film! #Dangal
— Tusshar (@TusshKapoor) December 20, 2016
#Dangal is the best film I've watched in a long time. And in all probability, will remain so for a very long time. Salute, @aamir_khan Sir!
— Shirish Kunder (@ShirishKunder) December 19, 2016