scorecardresearch
 

सलमान पर बॉलीवुड में 1000 Cr का दांव, इस वजह से नहीं होगा नुकसान!

बहुचर्चित काला हिरण शिकार केस में सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई गई है. उनको जेल भेज दिया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो उनके जेल जाने से फिल्म इंडस्ट्री को करोड़ों का नुकसान हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान से जुड़े बॉलीवुड के तमाम प्रोजेक्ट्स पर करीब 1000 करोड़ रुपये दांव पर लगे हैं. भले ही सलमान को सजा मिली है, लेकिन अभी उनके प्रोजेक्ट्स पर इसका असर पड़ने की आशंका कम है.

Advertisement
X
रेस 3 का पोस्टर
रेस 3 का पोस्टर

Advertisement

बहुचर्चित काला हिरण शिकार केस में सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई गई है. उनको जेल भेज दिया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो उनके जेल जाने से फिल्म इंडस्ट्री को करोड़ों का नुकसान हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान से जुड़े बॉलीवुड के तमाम प्रोजेक्ट्स पर करीब 1000 करोड़ रुपये दांव पर लगे हैं. भले ही सलमान को सजा मिली है, लेकिन अभी उनके प्रोजेक्ट्स पर इसका असर पड़ने की आशंका कम है.

फिलहाल सलमान 'रेस 3' की शूटिग कर रहे थे और इसी साल 'भारत' की शूटिंग भी शुरू करने वाले थे. हालांकि उम्मीद यह भी है कि उन्हें बहुत जल्द जमानत मिल जाएगी. उनके पास अभी बचने के कानूनी विकल्प हैं. ऐसे में वो अपने प्रोजेक्ट पूरे कर लेंगे, लेकिन उन्हें सजा मिलने से उनकी इमेज पर धब्बा लगेगा. इस कारण हो सकता है इन फिल्मों को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स न मिले. सलमान के साथ ऐसा पहले भी हो चुका है.

Advertisement

20 साल बाद भी नहीं बदले सलमान, थाने के बाद जेल में भी बैठने का अंदाज पुराना

सलमान ने 1998 में राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान जोधपुर में काला हिरण और चिंकारा का शिकार किया था. इस केस में फंसने के बाद उनकी कई फ़िल्में रिलीज हुई थीं, जिनका कारोबार बहुत अच्छा नहीं रहा. यहां तक कि 'हम साथ-साथ हैं' ने भी बॉक्स-ऑफिस पर औसत बिजनेस किया था. लंबी स्टार कास्ट और अच्छी कहानी होने के बावजूद दर्शकों ने इस फिल्म को नकार दिया था. अगर देखें तो एक ख़ास दर्शक वर्ग को फोकस कर फ़िल्म बनाने वाले राजश्री प्रोडक्शन की फिल्में ब्लॉकबस्टर रही हैं, लेकिन 'हम साथ-साथ हैं' के साथ ऐसा नहीं हुआ था. माना गया कि सलमान के केस की वजह से उसके कारोबार पर नकारात्मक असर पड़ा.

1998 में सलमान की फिल्म 'बंधन' आई थी. ये फिल्म उस दौरान रिलीज हुई थी, जब सलमान केस में फंसे थे. फिल्म में उनके साथ जैकी श्रॉफ थे. फिल्म में सलमान ऐसे भाई की भूमिका में थे जो अपनी बहन और जीजाजी की बात आंख बंद कर के सुनता है. ऐसी कहानी के बावजूद ये फिल्म अच्छा बिजनेस करने में सफल नहीं रही थी.

साल 1999 में अप्रैल में उर्मिला मातोंडकर के साथ उनकी फिल्म 'जानम समझा करो' आई. ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी. शायद इस पर भी हिरण शिकार मामले में सलमान के खिलाफ बने माहौल का असर पड़ा था. उस दौरान आसपास रिलीज हुई फिल्मों पर इसका असर पड़ा. हालांकि बाद में सलमान ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार वापसी की.  

Advertisement

सलमान की सजा पर भी छा गए तैमूर, जानें क्या है कनेक्शन?

आइए बताते हैं सलमान की किन बड़े प्रोजेक्ट्स पर लगे हैं करीब हजार करोड़ के दांव...

रेस 3

लगभग 120 करोड़ रुपये के बजट में बन रही रेस 3 से बॉक्स-ऑफिस को अभी तक बहुत उम्मीदें थीं. अच्छी स्टार-कास्ट और एक्शन से भरपूर इस फिल्म का सुपरहिट होना तय माना जा रहा था, लेकिन इस फैसले का फिल्म के कलेक्शन पर असर पड़ सकता है.

भारत

सलमान की भारत कोरियन फिल्म ऑड टू माय फादर की हिन्दी रीमेक होगी. इसका बजट लगभग 210 करोड़ रुपये बताया जै रहा है. इस फिल्म का निर्माण अली अब्बास जफर कर रहे हैं. उनके साथ सलमान पहले सुल्तान और टाइगर जिंदा है बना चुके हैं. सलमान की इस फिल्म की शूटिंग जून में शुरू होनी है. इसकी शूटिंग पंजाब, मुंबई, दिल्ली और अबुधाबी में होनी है.

सलमान को सजा पर काम्या बोलीं- अंधा कानून, सपोर्ट में आए सेलेब्स

बिग बॉस 12

सलमान का नाम अब तक 'बिग बॉस' के अगले सीजन के लिए तय है. यह सीजन अक्टूबर में शुरू होगा. बता दें कि सलमान खान इस शो के लिए करीब 11 करोड़ रुपए फीस लेते हैं. हर साल इस शो को अच्छी टीआरपी मिलती है, लेकिन इस साल इस पर बुरा असर पड़ सकता है.

Advertisement
Advertisement