scorecardresearch
 

सलमान खान को सजाः टूट गया बॉक्स ऑफिस का सितारा

साल 2002 के हिट ऐंड रन मामले में सलमान खान को पांच साल की कैद की सजा सुनाई जा चुकी है. बेशक कई तरह के मामलों में बॉलीवुड के सितारों शाइनी आहूजा और संजय दत्त जैसे लोग सजा काट चुके हैं, या काट रहे हैं लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई सुपरस्टार जो अपने करियर के पीक पर हो वह सलाखों के पीछे पहुंचा हो.

Advertisement
X
Salman khan
Salman khan

साल 2002 के हिट ऐंड रन मामले में सलमान खान को पांच साल की कैद की सजा सुनाई जा चुकी है. बेशक कई तरह के मामलों में बॉलीवुड के सितारों शाइनी आहूजा और संजय दत्त जैसे लोग सजा काट चुके हैं, या काट रहे हैं लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई सुपरस्टार जो अपने करियर के पीक पर हो वह सलाखों के पीछे पहुंचा हो. सलमान खान पर इस समय लगभग 250 करोड़ रु. दांव पर लगे हुए हैं, और इतने ही पैसे आने वाले कुछ महीनों में उन पर दांव पर लगने वाले थे.

Advertisement

सलमान जिन पर कर रहे थे काम
वे कबीर खान के साथ उनकी 'बजरंगी भाई जान' और सूरज बड़जात्या के साथ 'प्रेम रतन धन पायो' कर रहे थे जिनकी कुल लागत 200 करोड़ रु. बताई जाती है जबकि उनके प्रोडक्शन हाउस बीइंग ह्यूमन की पहली फिल्म 'हीरो' को भी पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है. इसकी लागत लगभग 25-30 करोड़ रु. बताई जाती है. इसमें वे सूरज पंचोली और अतिया शेट्टी को लॉन्च कर रहे हैं.

सलमान इन पर कर रहे थे विचार
सलमान खान जिन पर काम कर रहे थे वे फिल्में भी कोई कम बजट की नहीं थीं. वे 'दबंग-3' के बारे में सोच रहे थे जबकि नो एंट्री में एंट्री पर भी काम चल रहा था. यही नहीं, उनकी आदित्य चोपड़ा के साथ 'सुल्तान' करने की भी योजना थी. ट्रेड एक्सपर्ट अतुल मोहन कहते हैं, ' 'बजरंग भाईजान' और 'प्रेम रतन धन पायो' के बाद उन्हें सुल्तान पर काम करना था.' बेशक यह सलमान के फैन्स और बॉक्स ऑफिस के लिए बड़ी चोट हो सकती है.

Advertisement

सबसे बैंकेबल स्टार
ट्रेड एक्सपर्ट यह मान रहे हैं कि ऐसे समय में जब बॉलीवुड बहुत ही बुरे दौर से गुजर रहा है, और एक के बाद एक फिल्म फ्लॉप हो रही है, ऐसे में एक बैंकेबल स्टार का सलाखों के पीछे जाना बिजनेस के लिए घातक है. सलमान को सबसे बैंकेबल सितारा माना जाता है और हर साल वे 250 से 300 करोड़ रु. तक कमाकर देते आए थे. 2014 में उनकी फिल्में 'किक' और 'जय हो' ने 340 करोड़ रु. का कारोबार किया था.

Advertisement
Advertisement