पिछले साल सलमान खान ने अपने बर्थडे पर फैन्स के लिए एक नया ऐप जारी किया था. BeingInTouch नाम के इस ऐप की खासियत थी कि इसके जरिए फैन्स सलमान से कनेक्ट रह सकते हैं. इस ऐप में सलमान से जुड़ी विभिन्न जानकारी और अपडेट्स मौजूद रहेंगे.
बर्थडे पर सलमान ने फैन्स को दिए 2 तोहफे
अब सलमान ने इस ऐप के बारे में एक वीडियो जारी किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आप भी देखें वीडियो-
Go download . https://t.co/bfKZmySig5 pic.twitter.com/jAk8lX10h6
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) January 31, 2017
गौरतलब है कि सलमान के इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से इसे मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है.