एक्टर सलमान खान फिल्म 'भारत' की शूटिंग लगभग पूरी हो गई है. फिल्म इसी ईद के मौके पर रिलीज होगी. हालांकि, भारत सलमान की अकेली फिल्म नहीं है जो इस साल रिलीज होगी. रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान की दबंग 3 इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही है. अगर ऐसा है तो ये फिल्म रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र से क्लैश करेगी. ये साल का सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश होगा.
डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, दबंग 3 की स्क्रिप्ट लॉक हो गई है. सलमान खान अप्रैल से फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. सलमान के भाई अरबाज खान ने खुद कन्फर्म किया कि दबंग 3 इसी साल फ्लोर पर जाएगी. अरबाज़ ने कहा, "ये सच है कि दबंग 3 अप्रैल में फ्लोर पर जाएगी. लोकेशन्स पर फैसला करना अभी बाकी है. फिल्म में सलमान खान काम कर रहे हैं. मूवी का निर्देशन प्रभुदेवा करेंगे."
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर इन दिनों ब्रह्मास्त्र फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं. फिल्म में आलिया भट्ट रणबीर के अपोजिट रोल में हैं. ऐसा पहली बार है कि दोनों साथ में नजर आएंगे. इसमें अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी अहम रोल में हैं. फिल्म ब्रह्मास्त्र तीन भागों में बनने वाली है.
वहीं सलमान की भारत एक पीरियड ड्रामा फिल्म है. इसमें सलमान कई दशकों का सफर तय करते हुए नज़र आएंगे. वो कई अलग- अलग लुक में दिखेंगे. भारत, कोरियन फिल्म ओड टू माई फादर का रीमेक है. फिल्म भारत में कटरीना कैफ, सलमान के अपोजिट रोल में हैं. इसके अलावा सुनील ग्रोवर, दिशा पाटनी, तब्बू, जैकी श्रॉफ और नोरा फतेही जैसे सितारे भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. ये फिल्म 2019 में ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी.