इस साल ईद पर सलमान खान, भारत के साथ धमाका मचाने आ रहे हैं. ये साल की सबसे बड़ी फिल्म है. इसे लेकर लोगों का क्रेज देखने लायक है. भारत की रिलीज के बाद सलमान खान, दबंग 3 में व्यस्त हो जाएंगे, लेकिन सलमान खान की इच्छा है कि वो ऐतिहासिक कंटेंट बेस्ड फिल्म में काम करें. वैसे भी इन दिनों हिस्टॉरिकल किरदारों पर फिल्म बनाने का ट्रेंड है.
दरअसल, एक इंटरव्यू में जब सलमान से पूछा गया कि आप कौन सी बायोपिक करना चाहते हैं तो उन्होंने कहा- चंगेज खान. सलमान खान ने कहा, अगर मुझे कभी कोई हिस्टॉरिकल रोल करना पड़े या मुझे करना है तो मैं चंगेज खान का किरदार परदे पर निभाना चाहूंगा. बता दें चंगेज खान एक मंगोल शासक था. जो अपनी संगठन शक्ति, बर्बरता तथा साम्राज्य विस्तार के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध हुआ था.
#Bharat #Eid2019 pic.twitter.com/RpVJ7mkNOg
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 21, 2019
सलमान खान ने इंटरव्यू के दौरान प्रियंका चोपड़ा के भारत छोड़ने की नाराजगी पर भी चर्चा की. सलमान ने कहा, "प्रियंका को फिल्म में बहुत शानदार रोल मिला था, लेकिन बजाए उस किरदार को करने के उसने एक पत्नी का किरदार करना बेहतर समझा जो कि बहुत सुंदर बात थी. कटरीना एक पत्नी का किरदार नहीं कर रही हैं, लेकिन फिर भी वह भारत में काम कर रही हैं.
View this post on Instagram
सलमान ने कहा कि प्रियंका जब मेरे पास आई थीं तो अपना फैसला बदलने के मूड से नहीं आई थीं. वह बस सूचित करना चाहती थीं कि वह फिल्म छोड़ रही हैं. हालांकि सलमान इस बात की तारीफ करते हैं कि प्रियंका ने फिल्म की बजाय शादी को चुना. उन्होंने कहा, "तमाम लोग भारत के लिए पति को छोड़ देतें, लेकिन प्रियंका ने पति के लिए भारत को छोड़ दिया."
सलमान खान की फिल्म भारत 5 जून को रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में कटरीना कैफ, दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ काम कर रहे हैं.