scorecardresearch
 

कटरीना कैफ के मुंह से भाई जान नहीं, बल्कि ये सुनना चाहते हैं सलमान खान

इवेंट के दौरान एक रिपोर्टर ने कटरीना से फिल्म में उनके रोल के बारे में पूछा और सलमान को भाई जान कहकर बुलाया. सलमान ने तुरंत कहा, आपका भाई जान इनका नहीं.

Advertisement
X
सलमान खान और कटरीना कैफ
सलमान खान और कटरीना कैफ

Advertisement

इन दिनों सलमान खान और कटरीना कैफ भारत के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म का नया गाना जिंदा हूं मैं रिलीज किया गया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म को लेकर मुंबई में एक इवेंट का आयोजन किया गया जिसमें सलमान और कटरीना शामिल हुए. इवेंट के दौरान एक रिपोर्टर ने कटरीना से फिल्म में उनके रोल के बारे में पूछा और सलमान को भाई जान कहकर बुलाया. सलमान ने तुरंत कहा, आपका भाई जान इनका (कटरीना) का नहीं.

इस दौरान करीना खुद को रोक नहीं पाईं और जोर जोर से हंसने लगीं. इसके बाद एक और रिपोर्टर ने कटरीना से पूछा कि आप सलमान  को भाई जान नहीं कहना चाहती है तो फिर कौन सा जान कहेंगी, इस सवाल का जवाब देते सलमान ने कहा, 'मेरी जान'

Advertisement

View this post on Instagram

Ishqe-di-chashni #ChashniSong (Full Song Link in bio) @bharat_thefilm @aliabbaszafar @atulreellife #BhushanKumar @katrinakaif @tabutiful @apnabhidu @sonalikul @dishapatani @whosunilgrover @norafatehi @iaasifsheikhofficial @vishaldadlani @shekharravjiani #AbhijeetSrivastava @kamil_irshad_official @vaibhavi.merchant @nikhilnamit @reellifeproduction @skfilmsofficial @tseries.official

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

View this post on Instagram

Meri Mitti. Mera Desh!🙏🏼#BharatKoSalaam @bharat_thefilm @aliabbaszafar @atulreellife #BhushanKumar @katrinakaif @tabutiful @apnabhidu @sonalikul @dishapatani @whosunilgrover @norafatehi @iaasifsheikhofficial @nikhilnamit @reellifeproduction @skfilmsofficial @tseries.official

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

बता दें कि यह बात जगजाहिर है कि सलमान और कटरीना रिलेशनशिप में रहे चुक हैं. सलमान से ब्रेकअफ के कटरीना का रणबीर कपूर के साथ अफेयर की चर्चा जोरों पर रही हैं. हालांकि दोनों अभी भी अच्छे दोस्त हैं और ऑनस्क्रीन दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जाता है. इससे पहले भी सलमान कटरीना को लेकर मस्ती मजाक करते नजर आ चुके हैं.

गौरतलब है कि फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. यह 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म की कहानी में भारत और पाकिस्तान के बंटवारे के हालातों को भी दिखाया जाएगा. हाल ही में डायरेक्टर अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ तस्वीरों को शेयर कर बताया था कि दो देश के बंटवारे के सीन को रीक्रिएट करना काफी चैलेंजिंग रहा.

Advertisement
Advertisement