अभिनेता सलमान खान ने फिल्म 'मांझी- द माउंटेन मैन' के लिए अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और इस फिल्म की पूरी टीम को अपनी शुभाकामनाएं दी हैं. सलमान ने उम्मीद जताई कि यह फिल्म सबसे हिट होगी. सलमान नवाजुद्दीन के साथ 'किक' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.
सलमान ने ट्विटर पर लिखा, 'किक' और 'बजरंगी भाईजान' के बाद नवाज की फिल्म 'मांझी' रिलीज हो गई है. नवाजुद्दीन और पूरी टीम को शुभकामनाएं और फिल्म को बड़ी सफलता मिले.
Kick n bajrangi bhaijaan k baad nawaz ki film Manjhi release hogayi hai aaj wishing @Nawazuddin_S n the team all the best n a big hit.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 21, 2015
फिल्म 'मांझी- द माउंटेन मैन' गया जिले के गहलौर गांव के एक गरीब मजदूर दशरथ मांझी के जीवन पर आधारित है जिन्हें माउंटेन मैन के नाम से जाना जाता है. केतन मेहता द्वारा
निर्देशित इस फिल्म में नवाजुद्दीन ने दशरथ मांझी की भूमिका निभाई है और अभिनेत्री राधिका आप्टे उनकी पत्नी की भूमिका में हैं.