scorecardresearch
 

जब सलमान ने कटरीना से कहा, 'चाहता था आप खान बनें पर आप हो गईं कपूर'

अपनी बहन अर्पिता की शादी पर सलमान फुल मस्‍ती के मूड में नजर आए. इस शाही शादी में एक बार फिर सलमान का बिंदास और बेबाक अंदाज देखने को मिला.

Advertisement
X
Salman khan and Katrina kaif
Salman khan and Katrina kaif

अपनी बहन अर्पिता की शादी पर सलमान फुल मस्‍ती के मूड में नजर आए. इस शाही शादी में एक बार फिर सलमान का बिंदास और बेबाक अंदाज देखने को मिला.

Advertisement

शादी के दौरान जैसे ही डीजे पर कटरीना कैफ का गाना 'चिकनी चमेली' प्‍ले हुआ, सलमान ने माइक पर अपनी एक्‍स गर्लफ्रेंड कटरीना को स्‍टेज पर आने के लिए कहा. सलमान बोले, 'कटरीना तुम्‍हारा गाना बज रहा है, स्‍टेज पर आओ'. ले‍कि‍न कटरीना इस बात से शर्माकर डायरेक्‍टर करन जौहर के पीछे छिपने लगीं. फिर सलमान ने करन जौहर को कहा कि, 'करन तुम स्‍टेज पर आओ और कटरीना को भी स्‍टेज पर लाओ.'

ले‍कि‍न जैसे ही कटरीना ने स्‍टेज पर जाने से मना कर दिया, तो सलमान बोले, 'अच्‍छा ठीक है कटरीना कैफ नहीं कटरीना कपूर, प्‍लीज स्‍टेज पर आ जाओ'. कटरीना मान गईं और जैसे ही वह स्टेज पर पहुंची सलमान ने कहा, 'मैं क्या करूं, मैंने आपको कटरीना खान बनने का मौका दिया था लेकिन आपने कटरीना कपूर बनना पसंद किया.' अपनी इस बात से सलमान ने यह तो साफ कर ही दिया कि वह कटरीना कैफ से शादी करना चाहते थे.

Advertisement

कटरीना इन दिनों एक्‍टर रणबीर कपूर को डेट कर रही हैं. यह भी खबर है कि यह दोनों स्‍टार्स अगले साल तक शादी कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement