scorecardresearch
 

सत्‍ते पे सत्‍ता के रीमेक में होते सलमान खान, इस वजह से नहीं की फिल्‍म

इन दिनों फिल्म सत्ते पे सत्ता रीमेक के लीड एक्‍टर के नाम को लेकर काफी चर्चा है. चर्चा है कि फिल्‍म में बतौर लीड एक्‍टर ऋतिक रोशन काम करेंगे. 

Advertisement
X
सलमान खान (फाइल फोटो)
सलमान खान (फाइल फोटो)

Advertisement

फिल्म सत्ते पे सत्ता का रीमेक बनने जा रहा है. फिल्म लीड एक्‍टर्स को लेकर भी काफी चर्चा में है. यह फिल्म डायरेक्टर फराह खान के निर्देशन में बन रही है. फिल्‍म के लीड एक्‍टर के तौर पर ऋतिक रोशन और कटरीना कैफ का नाम चर्चा में है. लेकिन आपको यह जानकार हैरानी होगी कि इस फिल्‍म में अमिताभ बच्‍चन का किरदार पहले सलमान खान निभाने वाले थे.

दरअसल, बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्‍म को लेकर पहले एक्‍टर, डायरेक्‍टर और प्रोड्यूसर सोहेल खान, सलमान खान के साथ फिल्‍म बनाने वाले थे. इसमें सलमान खान को बतौर लीड एक्‍टर काम करना था. लेकिन सलमान की ओर से डेट्स नहीं मिलने के कारण फिल्‍म की यह योजना धरी रह गई. पत्रकार राजेश वसानी ने फेसबुक पर एक पोस्‍ट जारी कर सत्‍ते पे सत्‍ता के नए अवतार के बारे में भी बताया था.

Advertisement

View this post on Instagram

Work in progress...

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने कहा, ''कुछ सालों पहले सोहेल इस फिल्‍म के राइट्स पाने के इच्‍छुक थे. सोहेल चाहते थे कि रीमेक में सलमान, अमिताभ बच्‍चन का किरदार निभाएं. यह डबल रोल था और सलमान एक परफेक्‍ट भाई के रोल में फिट होते. लेकिन 2019 तक सोहेल के पास सलमान की ओर से डेट्स नहीं मिलने के कारण इस योजना को छोड़ दिया गया. जबकि राजेश वसानी इसे जल्‍द शुरू करना चाहते थे और इसलिए उन्‍होंने इस ऑफर को ड्रॉप कर दिया.''

बता दें कि ये फिल्‍म अमिताभ बच्‍चन और हेमा मालिनी की हिट फिल्‍म सत्‍ते पे सत्‍ता का रीमेक है. फिलहाल फिल्‍म में ऋत‍िक रोशन और कटरीना कैफ को लीड रोल में लेने की चर्चा है. हालांकि, ऋत‍िक ने कहा कि फिल्‍म में उनके नाम को लेकर फिलहाल सिर्फ रिपोर्ट्स है. जब वे फिल्‍म साइन कर लेंगे तो दुनिया को इस बारे में बताएंगे.

Advertisement
Advertisement