बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान सोशल मीडिया पर आजकल काफी एक्टिव हैं. वे अक्सर अपनी फिटनेस और फैमिली से जुड़ी पोस्ट्स करते रहते हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने एक ऐसा पोस्ट किया है जिसकी उम्मीद उनके फैंस को भी नहीं थी. अक्सर हल्के फुल्के पोस्ट्स शेयर करने वाले सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है और इस तस्वीर के साथ ही उन्होंने कैप्शन दिया है. सलमान के इस कैप्शन को पढ़ने के बाद उनके कई फैंस कंफ्यूज नज़र आए और उनसे पूछने लगे कि आखिर सलमान ने ये क्या लिखा है.
सलमान ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए कहा कि लाइफ पहले ब्लैक एंड व्हाइट हुआ करती थी. हां, नहीं, सच और झूठ. पहले ये एकदम साफ था लेकिन अब लगता है कि ये ग्रे हो चुका है. क्या फर्क पड़ता है. लेकिन सच क्या है ? उम्मीद करता हूं कि ऐसा ना हो. नैतिकता और मूल्यों की जय हो.
गौरतलब है कि सलमान देश में फिटनेस के स्तर को ऊपर ले जाने की कोशिश भी करना चाहते हैं. यही कारण है कि वे साल 2020 तक देशभर में 300 जिम खोलने की योजना बना रहे हैं.
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान की पिछली फिल्म अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी फिल्म भारत थी. इस मल्टीस्टारर फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था. सलमान आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म दबंग 3 की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में नजर आएंगी. सलमान की यह फिल्म 20 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी. दबंग 3 के बाद सलमान, संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह में दिखाई देंगे. इस फिल्म में सलमान पहली बार आलिया भट्ट के साथ काम कर रहे हैं. पिछले कई सालों से रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के साथ काम करने वाले भंसाली लगभग दो दशक बाद सलमान के साथ वापस आ रहे हैं.