scorecardresearch
 

भारत में 'सुंदर-सुशील' कटरीना का वेलकम, सलमान ने किया खास ट्वीट

सलमान खान ने फिल्म 'भारत' में कटरीना कैफ का अनोखे अंदाज में स्वागत किया है. देखें ट्वीट

Advertisement
X
कटरीना कैफ
कटरीना कैफ

Advertisement

सलमान खान की फिल्म भारत में प्रियंका चोपड़ा की जगह कटरीना कैफ को साइन कर लिया गया है. अली अब्बास जफर ने सोमवार को ही कटरीना के नाम का खुलासा किया था. अब सलमान खान ने ट्वीट कर अपनी फेवरेट कटरीना का भारत में खास अंदाज में स्वागत किया है.

उन्होंने कटरीना का वेलकम करते हुए स्पेशल ट्वीट किया. जिसमें लिखा- ''एक सुंदर और सुशील लड़की जिसका नाम कटरीना कैफ… स्वागत है आपका भारत की जिंदगी में….''

Ek sundar aur shusheel ladki jiska Naam hai @katrinakaif .... swagat hai aapka #Bharat ki zindagi mein ....

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

'भारत' में प्रियंका की जगह लेंगी कटरीना, सलमान संग हिट है जोड़ी

बता दें, भारत में एक बार फिर फैंस को सलमान-कटरीना की हिट जोड़ी देखने को मिलेगी. इससे पहले दोनों ''टाइगर जिंदा है'' में नजर आए थे. कटरीना से पहले सलमान खान ने प्रियंका का अनोखे अंदाज में भारत में स्वागत किया था. भारत में सलमान-कटरीना के अलावा दिशा पाटनी, तब्बू, सुनील ग्रोवर अहम रोल में दिखेंगे. मूवी को अली अब्बास जफर डायरेक्टर कर रहे हैं. ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म है.

Advertisement

देसी स्टाइल में नोरा फतेही का #Kekechallenge, वीडियो वायरल

अगर फिल्म से प्रियंका चोपड़ा बैकआउट नहीं करतीं तो एक दशक बाद सलमान संग उनकी जोड़ी बनती. भारत से प्रियंका 2 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक कर रही थीं. अटकलें हैं कि बॉयफ्रेंड निक जोनस से शादी के लिए देसी गर्ल ने भारत से किनारा किया है. प्रियंका के प्रोजेक्ट छोड़ने की जानकारी अली अब्बास जफर ने ट्वीट कर दी थी.

Advertisement
Advertisement