scorecardresearch
 

क्यों बाहर हुईं Bigg Boss से बंदगी? पुनीश ने कहा- मुझे भी बाहर करो

बिग बॉस में आखिरकार बंदगी कालरा को घर से बाहर होना पड़ा. जबकि उनके साथी पुनीश शर्मा और लव त्यागी सुरक्ष‍ित रहे. बंदगी के घर से बाहर जाने की कुछ खास वजहें रहीं.

Advertisement
X
बंदगी कालरा
बंदगी कालरा

Advertisement

बिग बॉस में आखिरकार बंदगी कालरा को घर से बाहर होना पड़ा. जबकि उनके साथी पुनीश शर्मा और लव त्यागी सुरक्ष‍ित रहे. बंदगी के घर से बाहर जाने की कुछ खास वजहें रहीं.

 बंदगी के साथी पुनीश ने सलमान का फैसला सुनने के बाद कहा , मुझे भी घर से बाहर भेज दीजिए. मैं अकेले नहीं रह पाऊंगा. सलमान ने कहा, पुनीश मजबूत बनो और गेम खेलो. बंदगी को इसलिए जाना पड़ा क्योंकि उन्हें बहुत कम वोट मिले हैं. 

Bigg Boss में पुनीश-बंदगी ने शेयर की एक बेड और रजाई, घरवाले हैरान

बाहर जाने से पहले बंदगी ने पुनीश को गले लगाया. कहा, पुनीश वादा करो तुम हमारे लिए जीतकर वापस आओगे. सलमान से बातचीत और बंदगी के बाहर जाने के बाद पुनीश दूसरे कंटेस्टेंट के बीच पहुंचे. इस दौरान वो काफी दुखी थे और रो रहे थे. विकास ने उन्हें गले लगाकर ढांढस बंधाया. आकाश ने कहा, मजबूत बन भाई. किसी को नहीं छोड़ना है. पुनीश ने कहा, अब अर्शी हिना किसी को नहीं छोड़ूंगा. एक एक कर सबको देखूँगा.

Advertisement

बता दें इस ह‍फ्ते होने वाले वीकेंड का वार में होने वाले एलिमिनेशन राउंड में बंदगी कालरा, लव त्यागी और पुनीश शर्मा में से किसी एक सदस्य को घर से बेघर होना था. रिपोर्ट्स के मुताब‍िक बंदगी और लव दोनों के घर से बाहर होने की खबरें खूब चर्चा में थी. कुछ का मानना था कि बंदगी इस हफ्ते घर से बेघर हो रही हैं और कुछ का कहना थर कि लव का सफर घर में खत्म होने जा रहा है.

Advertisement
Advertisement