27 दिसंबर को सलमान खान 54 साल के होने जा रहे हैं. हर साल वे अपने जन्मदिन को पन्वल के फार्महाउस पर मनाते हैं लेकिन वे इस साल अपना बर्थडे इस फॉर्महाउस पर नहीं मनाने जा रहे हैं. मिड डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, सलमान इस साल अपना जन्मदिन सोहेल खान के बांद्रा अपार्टमेंट में मनाएंगे. इसका कारण ये है कि वे अपनी बहन अर्पिता के साथ रहना चाहते हैं. आयुष शर्मा से शादी के बाद अर्पिता दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं और वे जल्द ही अपने बेबी को जन्म देने जा रही हैं.
मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, अर्पिता ने सी-सेक्शन डिलीविरी को 27 दिसंबर के लिए शेड्यूल कराया है क्योंकि वे चाहती हैं कि उनका बेबी सलमान के जन्मदिन पर पैदा हो. सोर्स के अनुसार, इस बर्थ डे की गेस्ट लिस्ट में शाहरुख खान, डेविड धवन, वरुण धवन, कटरीना कैफ, कबीर खान, मिनी माथुर, प्रभुदेवा, सोनाक्षी सिन्हा, सई मंजरेकर और जैकलीन फर्नांडीज जैसे सितारे शामिल हैं.
सलमान के लिए औसत साबित हुआ साल 2019
बता दें कि सलमान के लिए साल 2019 उम्मीदों के मुताबिक साबित नहीं हुआ है. उनकी फिल्म भारत ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ की कमाई की थी लेकिन सलमान के फैंस जानते हैं कि सलमान इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे. इसके अलावा उनकी फिल्म दबंग 3 को भी दर्शकों और क्रिटिक्स से खास प्रतिक्रियाएं हासिल नहीं हुई हैं. वे सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर भी चुप्पी साधने के चलते काफी आलोचना झेल चुके हैं. गौरतलब है कि उनकी फिल्म दबंग 3 20 दिसंबर को रिलीज हुई थी. सलमान हालांकि दबंग 3 के बाद अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स की तैयारियों में जुट गए हैं.