आने वाले वक्त में एक के बाद एक सलमान खान की कई फिल्में कतार में हैं. उनकी फिल्म भारत, 5 जून को रिलीज होने जा रही है. इसके बाद वह दबंग-3, इंशाअल्लाह और किक-2 में काम करते नजर आएंगे. उनकी फिल्म भारत अभी रिलीज भी नहीं हुई है और अभी से उनकी दबंग सीरीज के बारे में खबरें आनी शुरू हो गई हैं. खबर है कि दबंग-3 में किच्चा सुदीप के साथ उनका एक बेयर बॉडी एक्शन सीक्वेंस होगा.
फिल्म में किच्चा सुदीप विलेन का रोल प्ले करते नजर आएंगे. जैसा कि सलमान खान की ज्यादातर फिल्मों में होता है... दबंग-3 में भी वह जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे. खबर है कि फिल्म में किच्चा सुदीप के साथ उनकी एक बेयर बॉडी फाइट होगी. यानि फैन्स को सलमान फाइट करते दिखेंगे और वो भी शर्टलेस. इस बारे में जानकारी खुद सुदीप ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से दी है.
Climax shoot for #Dabangg3 has been very hectic yet a great experience. Huge set n a Humongous Team.
Bare body Fight against @BeingSalmanKhan is the least I had ever thought of doin,, everrrr😁.
Yeah I do carry a Lil confidence today,, n I'm njoying it 😊🥂.
— Kichcha Sudeepa (@KicchaSudeep) May 14, 2019
बता दें कि किच्चा सुदीप अब तक ज्यादातर कन्नड़ फिल्मों में ही काम करते नजर आए हैं. पिछले दिनों सलमान, अरबाज खान के साथ मध्य प्रदेश में शूट कर रहे थे जिसका एक वीडियो उन्होंने अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया था. सोशल मीडिया पर ये वीडियो और सेट की तस्वीरें तेजी से वायरल हुई थीं. फैन्स में पिछले कई दिनों से विलेन के नाम को लेकर काफी एक्साइटमेंट था.
इस बार मुन्ना बदनाम होगा:
सलमान खान की फिल्म दबंग 3 में मलाइका अरोड़ा के सुपरहिट नंबर मुन्नी बदनाम हुई को रिक्रिएट किया जाएगा. गाने में कई बड़े बदलाव भी होंगे. गाने के बोल इस बार मुन्नी बदनाम की जगह, मुन्ना बदनाम हुआ... होंगे. जब गाने के बोल बदल जाएंगे तो गाने में आइटम गर्ल की जगह आइटम बॉय की एंट्री भी होगी. इसकी तैयारी भी दबंग मेकर्स ने कर ली है.