scorecardresearch
 

BB-12: दीपक ठाकुर को अपनी फिल्म में गाने का मौका देंगे सलमान!

करीबी सूत्रों की मानें तो सलमान खान को दीपक ठाकुर की आवाज पसंद आई है. वे उन्हें अपनी मूवी में गाने का मौका दे सकते हैं.

Advertisement
X
सलमान और दीपक
सलमान और दीपक

Advertisement

बिग बॉस सीजन 12 शुरू हो चुका है. अनूप जलोटा अपने ताजा अफेयर से लोगों का ध्यान अपनी तरफ पहले ही आकर्षित कर चुके हैं. इसके अलावा गैंग्स ऑफ वासेपुर और मुक्केबाज जैसी फिल्म में गाने गा चुके सिंगर दीपक ठाकुर ने बिग बॉस में अपनी आवाज का जादू पहले दिन ही बिखेर दिया. उनकी आवाज से खुद सलमान खान भी काफी इंप्रेस नजर आए. खबरों की मानें तो सलमान, दीपक को अपनी फिल्म में गाना गाने का मौका दे सकते हैं.

करीबी सूत्रों की मानें तो एपिसोड के बाद सलमान खान ने दीपक के बारे में जानने की कोशिश की. वे मेकर्स से दीपक के बारे में जानना चाह रहे थे. सलमान को दीपक की मासूमियत और उनकी बातें भी प्यारी लगी हैं. इस बात से कयास लगाए जा रहे हैं कि वे अपनी फिल्म में दीपक को गाने का मौका दे सकते हैं.

Advertisement

ये बात किसी से छिपी नहीं है कि सलमान पहले भी ऐसा कर चुके हैं. सलमान खान की छवि इंडस्ट्री में गॉडफादर की है. उन्होंने कई सारी फिल्मों में नई प्रतिभाओं को मौका दिया है और उनका करियर संभाला है.

फिल्म लवरात्रि से वे अपनी बहन अर्पिता के पति आयुष शर्मा और एक्ट्रेस वरीना हुसैन को लॉन्च कर रहे हैं. इसके बाद खबर है कि वे जहीर इकबाल और प्रनुतन बहल को भी मौका दे रहे हैं. वहीं दीपक की बात करें तो वे लगातार अपनी गायकी से लोगों के दिलों में जगह बनाते जा रहे हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि बिग बॉस के प्लेटफॉर्म को वो अपना करियर संवारने के लिहाज से कैसे यूज कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement