सलमान खान बॉलीवुड में कई चेहरों को लॉन्च कर चुके हैं. अब उन्होंने एक और शख्स को लॉन्च करने की बात कही है. इसका खुलासा कल होगा.
सलमान ने एक बच्चे के साथ अपनी पुरानी फोटो टि्वटर पर शेयर की. इसके साथ लिखा, 'कल देखना है ये लड़का आज कैसा दिखता है.' दरअसल, ये शख्स जहीर इकबाल हैं. जिन्हें सलमान लंबे समय से मॉनिटर कर रहे हैं.
सलमान ने जब रेस 3 के ट्रेलर का मजाक उड़ते देखा तो ऐसा था रिएक्शन
सलमान काफी समय से जहीर को लॉन्च करने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ दिन पहले रिपोर्ट आई थी कि सलमान जहीर को लेकर एक फिल्म बनाएंगे, जिसमें वे को-प्रोड्यूसर होंगे.Being Launched Tomorrow ... KAL dekhte hai yeh ladka AAJ kaise dikhta hai ... pic.twitter.com/2VpmWvD9J8
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 30, 2018
अब कल देखना है कि सलमान जहीर को लेकर क्या घोषणा करते हैं. सलमान इस समय अपनी फिल्म रेस 3 में व्यस्त हैं. हाल ही में उन्होंने इस फिल्म के तीसरे गाने का टीजर लॉन्च किया है.
सलमान की रेस 3 का ट्रेलर लॉन्च, एक घंटे में 4 लाख बार देखा गया
सलमान के साथ इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज, बॉबी देओल, अनिल कपूर भी स्टंट करते दिखाई देंगे. सलमान खान की ये फिल्म 15 जून को रिलीज होगी. इसे रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है. खबरों की मानें तो रिलीज से पहले ही को-प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने फिल्म को 190 करोड़ रुपये में बेच दिया है.