scorecardresearch
 

अली अब्बास जफर की नई फिल्म में सलमान खान दिखेंगे 18 साल के युवा की तरह

बिगबॉस की सफलता के बाद अब सलमान खान ने फिर अपना रुख बड़े पर्दे की तरफ किया है. जल्द ही वो अली अब्बास जफर के निर्देशन में भरत फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. फिल्म में वो 18 साल से लेकर 70 साल तक की अवस्था का चुनौतीपूर्ण किरदार निभाएंगे. फिल्म में उनके लुक को किरदार की मांग के हिसाब से ढालने के लिये फिल्ममेकर्स अधुनिक सॉफ्टवेयर का प्रयोग करेंगे.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

बिगबॉस की सफलता के बाद अब सलमान खान ने फिर अपना रुख बड़े पर्दे की तरफ किया है. जल्द ही वो अली अब्बास जफर के निर्देशन में भरत फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. फिल्म में वो 18 साल से लेकर 70 साल तक की अवस्था का चुनौतीपूर्ण किरदार निभाएंगे. फिल्म में उनके लुक को किरदार की मांग के हिसाब से ढालने के लिये फिल्ममेकर्स अधुनिक सॉफ्टवेयर का प्रयोग करेंगे.

एम मीडिया को दिये एक इंटरव्यू के दौरान अली अब्बास ने कहा कि फिलहाल के लिये फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है. हमारा आगे का प्लान है कि‍ हम सलमान को ठीक वैसे ही दिखाना चाहते हैं जैसे वो फिल्म 'मैंने प्यार किया' में दिखे थे. हम उनके उस समय के लुक से लेकर इस समय तक के लुक को दिखाने की कोशिश करेंगें. ये देखने वाली बात होगी कि‍ इसमें हम किस हद तक सफल होते हैं.

Advertisement

दबंग 3 में ये बन सकती हैं सलमान की हीरोइन, तीन बच्चों की मां

साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने 'दी क्यूरियस केस ऑफ बेंजेमिन बटन' की vfx टीम से भी बात की है. वो एक ऐज रिडक्शन टेक्निक के माध्यम से सलमान की कमउम्र दिखाने की कोशिश करेंगे. बता दें की ये वही टीम है जिसने शाहरुख खान की फिल्म फैन में भी काम किया था. फिल्म में शाहरुख खान ने डबल रोल निभाया था जिसमें उनका दूसरा रोल एक युवा लड़के का था.

अली ने आगे कहा कि उन्हें इस बात का इल्म है कि‍ सलमान फिल्म में ज्यादा मेकअप पसंद नहीं करते हैं. इसीलिए हमने कुछ ऐसा सोचा जिससे सलमान को ज्यादा दिक्कत ना होने पाए, क्योंकि वो फिल्म के मुख्य किरदार हैं. हम इसे दूसरी तरह से हल करेंगें. क्यूरियस केस ऑफ बेंजिमन बटन के रिलीज हुए दस साल हो चुके हैं. और तब से लेकर अब तक आधुनिकता में काफी बदलाव आ चुके हैं अब vfx के जरिये काम आसान हो जाते हैं. प्रोस्थेटिक्स और मेकअप की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती.

'टाइगर जिंदा है' आखिर क्यों? 'आजतक' पर सलमान ने बताया सफलता का राज

फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर को पूरा भरोसा है की फिल्म में सलमान अच्छा काम करेंगे. सलमान महीने भर के अंदर 10 किलो वजन घटा लेंगे. अली ने पहले भी सलमान खान के साथ टाइगर जिंदा है और सुल्तान फिल्म में काम किया है. ये सलमान के फैन्स के लिये भी अच्छी खबर है की वो फिर से सलमान को उस चुलबुले अंदाज में देख पाएंगे जिस तरह वो अपने करियर की शुरुआत में आए थे.

Advertisement
Advertisement